राजनीति

नागरिकता बिल पर जेडीयू के समर्थन से नाराज प्रशांत किशारे को महागठबंधन का ऑफर

संसद के दोनों सदनों से पास सिटिजन अमेंडमेंट बिल पर हो रही सियासत थमने का नाम नहीं ले रही
भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल जेडीयू ने जहां सदन में नागरिकता बिल का खुला समर्थन किया है
सिटिजन अमेंडमेंट बिल पर समर्थन से नाराज प्रशांत किशोर को महागठबंधन में शामिल होने का आॅफर

Dec 13, 2019 / 11:43 am

Mohit sharma

नई दिल्ली। संसद के दोनों सदनों से सिटिजन अमेंडमेंट बिल भले ही पास हो चुका है, लेकिन देश में इस पर हो रही सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। बिल पर सबसे अधिक राजनीति की खबर देश के बिहार राज्य से है। यहां भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल जेडीयू ने जहां सदन में नागरिकता बिल का खुला समर्थन किया है, वहीं इससे पार्टी के कई दिग्गज नेता नाराज नजर आ रहे हैं। दरअसल, नागरिकता बिल को लेकर जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर अपना विरोधी जारी रखे हैं। वहीं, जेडीयू में पीके के तीखे तेवरों के चलते उनको महागठबंधन में शामिल होने का न्योता मिला है।

निर्भया केस: दोषी अक्षय की पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 17 दिसंबर को करेगा सुनवाई

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने प्रशांत किशोर को महागठबंधन में शामिल होने का ऑफर दिया है। कुशवाहा ने कहा कि वह जेडीयू छोड़कर महागठबंधन में आ जाएं, उनका स्वागत है। इसके साथ ही आरएलएसपी के प्रधान महासचिव माधव आनंद ने भी पीके को न्योता भेजते हुए उनके स्वागत की बात कही है। माधव आनंद ने तो प्रशांत किशोर से मिलकर इस बारे में बातचीत करने का संकेत दिया है।

महाराष्ट्र: फडणवीस का खुलासा- इसलिए गए थे अजित के साथ, पवार-मोदी के बीच हुई यह बातचीत

माधव आनंद ने कहा कि प्रशांत किशोर देश के प्रसिद्ध चुनावी रणनीतिकार हैं। ऐसे में स्वभाविक है अगर वह आते हैं तो इससे उनको काफी सम्मान मिलेगा साथ ही महागठबंधन को भी काफी मदद मिलेगी।

Hindi News / Political / नागरिकता बिल पर जेडीयू के समर्थन से नाराज प्रशांत किशारे को महागठबंधन का ऑफर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.