Maharashtra CM Uddhav Thackeray को मिली जान से मारने की धमकी, मातोश्री पर भारी पुलिस बल तैनात
देश में एक सियासी घमासान खड़ा हो गया
आपको बता दें कि कंगना रनौत द्वारा मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से किए जाने वाले बयान को लेकर देश में एक सियासी घमासान खड़ा हो गया है। हालांकि पहले यह विवाद कंगना और संजय राउत के बीच का ही लग रहा था, लेकिन अब इसने एक सियासे मुदृदे का रूप ले लिया है। शिवसेना के बाद मुंबई कांग्रेस ने अभिनेत्री के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं, इस मामले में कंगना के पक्ष में ज्यादा लोग नजर नहीं आ रहे हैं। हालांकि राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले में कंगला रनौत का पक्ष लिया है।
Weather Updates: Delhi-NCR में बारिश से सड़कों पर पानी, घंटों जाम से जूझते रहे लोग
मुंबई को दूसरा मुल्क नहीं है,
वहीं, जेडीयू नेता संजय सिंह ने कहा कि कंगना रनौत पर ऐसी टिप्पणी का किया जाना, महिलाओं का अपमान है। उन्होंने कहा कि मुंबई को दूसरा मुल्क नहीं है, यह देश के अंदर ही है। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान देने से परहेज करना चाहिए।