राजनीति

JDU नेता उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को बताया PM मैटेरियल, बिहार में सियासी हलचल तेज

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने कहा कि पीएम मोदी के अलावे भी ऐसे कई लोग हैं जो प्रधानमंत्री बनने की काबिलियत रखते हैं, जिनमें से एक नीतीश कुमार भी हैं।

Aug 01, 2021 / 08:56 pm

Anil Kumar

JD(U) Leader Upendra Kushwaha Says Bihar Chief Minister Nitish Kumar Is Prime Minister Material

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सत्ता पक्ष और विपक्ष अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। विपक्ष में जहां एक ओर प्रधानमंत्री उम्मीदवार को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है तो वहीं सत्तापक्ष में भी अलग-अलग राग सुनाई देने लगे हैं।

दरअसल, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के एक बयान से बिहार की सियासी गलियों में खलबली मचा दी है। बिहार में बीजेपी (BJP) के सहयोगी दल जेडीयू (JDU) के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को प्रधानमंत्री मैटेरियल बताया है।

यह भी पढ़ें
-

मोदी कैबिनेट के विस्तार से बिहार में बढ़ा सियासी पारा, उपेंद्र कुशवाहा से मिले JDU सांसद ललन सिंह

जदयू के संसदीय बोर्ड के चेयरमैन उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पीएम मोदी के अलावे भी ऐसे कई लोग हैं जो प्रधानमंत्री बनने की काबिलियत रखते हैं। जिनमें से एक नीतीश कुमार भी हैं। हालांकि, कुशवाहा ने अपने बयान में ये भी कहा कि आज की तारीख में नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं.. जनता ने उन्हें पीएम बनाया है.. और वे अच्छा काम भी कर रहे हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x83382g

पीएम मोदी को कोई चुनौती नहीं: कुशवाहा

उपेंद्र कुशवाहा ने अपने बयान में आगे कहा कि जब तक नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं तब तक उनके पद को चुनौती देने की बात नहीं कर रहा हूं.. हमलोग गठबंधन में हैं और उनके साथ खड़े हैं.. लेकिन नीतीश कुमार में भी प्रधानमंत्री बनने की पूरी काबिलियत है। बता दें कि कुशवाहा से पहले हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के प्रमुख जीतनराम मांझी ने भी नीतीश को पीएम मैटेरियल बताया था।

भाजपा ने कुशवाहा के दावा को किया खारिज

उपेंद्र कुशवाहा के बयान को लेकर बिहार की सियासी गलियों में हलचल शुरू हो गई है। अब इसपर भाजपा ने प्रतिक्रिया देते हुए कुशवाहा के दावे को खारिज कर दिया। भाजपा विधायक अरुण सिन्हा ने कहा उपेन्द्र कुशवाहा की यह समझ होगी लेकिन अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और दुनिया में उनकी तूती बोल रही है। अब यदि कोई ये सोच रहा है कि वह उस ऊंचाई तक पहुंचे तो अच्छी बात है।

यह भी पढ़ें
-

अयोध्या मामले पर मोदी के मंत्री का बड़ा बयान, मंदिर-मस्जिद बनवाना राजनीतिक दलों का काम नहीं

उन्होंने आगे कहा कि हर कोई चाहता है कि हम महात्मा गांधी और सुभाष चंद्र बोस के आदर्शों पर चलें.. राजनीति में कई पार्टियां ऐसी हैं भी और उनके नेता अपने नेताओं के प्रति संपूर्ण भावना रखते हैं.. लेकिन वास्तव में स्थिति यह है कि अभी पीएम के पद पर नरेंद्र मोदी हैं और उनका कोई जवाब नहीं है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8339xb

कांग्रेस-आरजेडी ने ली चुटकी

उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर बिहार में विपक्षी दलों ने चुटकी ली है। जहां एक और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने नीतीश को पल्टीमार बताया तो कांग्रेस ने कहा अब तीसरा विकल्प तलाशने की जरूरत है। RJD के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार पहले एक पीएम मैटेरियल थे लेकिन जब से वह पल्टीमार बन गए तबसे जनता ने उन्हें सीएम के लायक भी नहीं समझा। जेडीयू अब 3 नंबर की पार्टी बन गई है।

वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने तंज कसते हुए कहा कि कई ऐसे नेता हैं जो PM मैटेरियल हैं। उपेंद्र कुशवाहा ने NDA में रहते हुए कहा है कि नीतीश कुमार PM मैटेरियल हैं तो ऐसे में यह स्पष्ट है कि BJP के रहते हुए नीतीश कुमार पीएम नहीं हो सकते हैं। अब उपेंद्र कुशवाहा बताएं कि NDA में रहकर नरेंद्र मोदी पीएम या नीतीश कुमार पीएम होंगे। यदि नीतीश को पीएम बनने की इच्छा है तो तीसरा विकल्प बनाना पड़ेगा, क्योंकि UPA में भी जगह खाली नहीं है और NDA में भी जगह खाली नहीं है तो फिर पीएम कहां बनेंगे?

कुशवाहा के बयान पर LJP सांसद प्रिंस राज ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अभी देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी हैं और उनके नेतृत्व में देश अच्छा चल रहा है काफी विकास हो रहा है।

Hindi News / Political / JDU नेता उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को बताया PM मैटेरियल, बिहार में सियासी हलचल तेज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.