दरअसल, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के एक बयान से बिहार की सियासी गलियों में खलबली मचा दी है। बिहार में बीजेपी (BJP) के सहयोगी दल जेडीयू (JDU) के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को प्रधानमंत्री मैटेरियल बताया है।
मोदी कैबिनेट के विस्तार से बिहार में बढ़ा सियासी पारा, उपेंद्र कुशवाहा से मिले JDU सांसद ललन सिंह
जदयू के संसदीय बोर्ड के चेयरमैन उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पीएम मोदी के अलावे भी ऐसे कई लोग हैं जो प्रधानमंत्री बनने की काबिलियत रखते हैं। जिनमें से एक नीतीश कुमार भी हैं। हालांकि, कुशवाहा ने अपने बयान में ये भी कहा कि आज की तारीख में नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं.. जनता ने उन्हें पीएम बनाया है.. और वे अच्छा काम भी कर रहे हैं।
पीएम मोदी को कोई चुनौती नहीं: कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा ने अपने बयान में आगे कहा कि जब तक नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं तब तक उनके पद को चुनौती देने की बात नहीं कर रहा हूं.. हमलोग गठबंधन में हैं और उनके साथ खड़े हैं.. लेकिन नीतीश कुमार में भी प्रधानमंत्री बनने की पूरी काबिलियत है। बता दें कि कुशवाहा से पहले हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के प्रमुख जीतनराम मांझी ने भी नीतीश को पीएम मैटेरियल बताया था।
भाजपा ने कुशवाहा के दावा को किया खारिज
उपेंद्र कुशवाहा के बयान को लेकर बिहार की सियासी गलियों में हलचल शुरू हो गई है। अब इसपर भाजपा ने प्रतिक्रिया देते हुए कुशवाहा के दावे को खारिज कर दिया। भाजपा विधायक अरुण सिन्हा ने कहा उपेन्द्र कुशवाहा की यह समझ होगी लेकिन अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और दुनिया में उनकी तूती बोल रही है। अब यदि कोई ये सोच रहा है कि वह उस ऊंचाई तक पहुंचे तो अच्छी बात है।
अयोध्या मामले पर मोदी के मंत्री का बड़ा बयान, मंदिर-मस्जिद बनवाना राजनीतिक दलों का काम नहीं
उन्होंने आगे कहा कि हर कोई चाहता है कि हम महात्मा गांधी और सुभाष चंद्र बोस के आदर्शों पर चलें.. राजनीति में कई पार्टियां ऐसी हैं भी और उनके नेता अपने नेताओं के प्रति संपूर्ण भावना रखते हैं.. लेकिन वास्तव में स्थिति यह है कि अभी पीएम के पद पर नरेंद्र मोदी हैं और उनका कोई जवाब नहीं है।
कांग्रेस-आरजेडी ने ली चुटकी
उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर बिहार में विपक्षी दलों ने चुटकी ली है। जहां एक और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने नीतीश को पल्टीमार बताया तो कांग्रेस ने कहा अब तीसरा विकल्प तलाशने की जरूरत है। RJD के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार पहले एक पीएम मैटेरियल थे लेकिन जब से वह पल्टीमार बन गए तबसे जनता ने उन्हें सीएम के लायक भी नहीं समझा। जेडीयू अब 3 नंबर की पार्टी बन गई है।
वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने तंज कसते हुए कहा कि कई ऐसे नेता हैं जो PM मैटेरियल हैं। उपेंद्र कुशवाहा ने NDA में रहते हुए कहा है कि नीतीश कुमार PM मैटेरियल हैं तो ऐसे में यह स्पष्ट है कि BJP के रहते हुए नीतीश कुमार पीएम नहीं हो सकते हैं। अब उपेंद्र कुशवाहा बताएं कि NDA में रहकर नरेंद्र मोदी पीएम या नीतीश कुमार पीएम होंगे। यदि नीतीश को पीएम बनने की इच्छा है तो तीसरा विकल्प बनाना पड़ेगा, क्योंकि UPA में भी जगह खाली नहीं है और NDA में भी जगह खाली नहीं है तो फिर पीएम कहां बनेंगे?
कुशवाहा के बयान पर LJP सांसद प्रिंस राज ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अभी देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी हैं और उनके नेतृत्व में देश अच्छा चल रहा है काफी विकास हो रहा है।