राजनीति

खंडवा जिले के सुरगांव जोशी में अवैध निर्माण पर चली प्रशासन की जेसीबी

सुरगांव में 200 एकड़ शासकीय जमीन भू-माफिया से मुक्त, 100 करोड़ रुपए की भूमि कराई खाली

Feb 27, 2022 / 01:47 am

अजय पालीवाल

JCB of administration went on illegal construction in Surgaon Joshi of

खंडवा. जिला प्रशासन ने शासकीय भूमि को भू-माफिया से मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया है। प्रशासन ने नागचून रोड पर स्थित सुरगांव निपानी में कार्रवाई के दौरान 200 एकड़ शासकीय जमीन यानी 100 करोड़ रुपए से अधिक कीमत भमि को भू-माफिया से अतिक्रमण मुक्त कराया है। शनिवार को भी अभियान के दौरान लगभग 125 एकड़ एरिया में जमीन पर जगह-जगह बनाए गए पक्के मकान, टीनशेड, झोपड़ी आदि तरीके से सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को प्रशासन ने जमीदोज कर दिया। एसडीएम ने चेतावनी दी कि सरकारी गैर सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण करने वाले स्वयं खाली कर दें, अन्यथा अभियान के दौरान अतिक्रमण ढहा दिया जाएगा।

जिला मुख्यालय पर नागचून रोड पर स्थित सुरगांव निपानी में नागचून तालाब से लगी लगभग ढाई सौ एकड़ शासकीय भूमि है। जिसमें करीब दो सौ एकड़ एरिया में जमीन पर अलग-अलग समय में दर्जनों की संख्या में लोगों ने सरकार की बेसकीमती भूमि पर पक्का मकान बनाकर अतिक्रमण कर लिया। कुछ लोग खेती भी कर रहे हैं। जिसे खाली कराने के लिए कई बार प्रशासन ने प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिली। कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने भू-माफिया के खिलाफ अभियान चलाया है। जिसमें सरकारी जमीनों पर लंबे समय से किए गए अतिक्रमण हटाए जाने पर बल दिया। कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम अरविंद सिंह और सीएसपी ललित गठरे ने संयुक्तरूप से कार्रवाई के दौरान मय अमले के साथ जेसीबी मशीन लेकर नागचून रोड पर अतिक्रमण स्थल पहुंचे।

इनसे खाली कराई शासकीय भूमि
एसडीएम ने बताया कि नागचुन तालाब से लगी सरकारी जमीन पर अमजद पिता करीम, अमीन पिता करीम, आजाद पिता करीम, सुमित पिता श्रवण, मेहबूब पिता जुमा, रेहमान पिता जुमा, हुसैन खान पिता सुजात खान, सिकंदर पिता रमजान, इस्माइल पिता रमजान एवं गुलबदन पिता हमीद खान शामिल है।

इनके अवैध निर्माण ढहाए
एसडीएम के अनुसार शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वाले अमुब पिता दलशेर, करीम खां पिता खाजू खां, सलीम पिता मुंशी, मुजफ्फर पिता शब्बीर खान, खाजू खां पिता गुलमोहम्मद, भायाराम पिता छित्तू, कैलाश पिता तुश्या, लक्ष्मण पिता गुलाब सिंह, मकसूद खां पिता नासीर खान एवं सरदार पिता गुलाब सिंह से 5 हेक्टेयर जमीन तोड़कर मुक्त कराई जिस पर अवैध मकान बनाए गए थे।

Hindi News / Political / खंडवा जिले के सुरगांव जोशी में अवैध निर्माण पर चली प्रशासन की जेसीबी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.