बिहार में सियासी घमासान तेज, राबड़ी देवी बोलीं- तेजस्वी को सीएम बनाना चाहते थे नीतीश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनावी कार्यक्रम—
राबड़ी के बयान पर प्रशांत किशोर का पलटवार, लालू को दी मीडिया के सामने बैठने की चुनौती
इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राममाधव ने खुद कठुआ जाकर प्रदेश भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया। इसके साथ ही प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रवींद्र रैना की अगुवाई में पार्टी के बड़े नेताओं की एक टीम ने कठुआ में डेरा डाला हुआ है। तय कार्यक्रम के अनुसार रैली को संबोधित करने पीएम मोदी सुबह 11 बजे कठुआ स्टेडियम पहुंचेंगे। माना जा रहा है कि इस रैली में कठुआ के अलावा बसोहली, रामनगर, हीरानगर, बनी, बिलावर समेत आसपास के इलाकों के पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक हिस्सा लेंगे।
जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेढ़, गोलीबारी जारी
आपको बता दें कि 2014 लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र सिंह ने इस लोकसभा सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद को हराया था। इस बार कांग्रेस ने विक्रमादित्य सिंह को इस सीट से उम्मीदवार बनाकर उतारा है।