दरअसल मुर्मू जिला रियासी में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर तलवाड़ा में पुलिस जवानों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने घाटी में पुलिस की कार्यप्रणाली की भी सराहना की। महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच शरद पवार ने छोड़ी मुंबई, इस शहर में जाकर बोले..
उपराज्यपाल ने कहा कि राज्य में आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए पुलिस बेहतर काम कर रही है। इसके जवान अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की सुरक्षा को यकीनी बना रहे हैं। पुलिस जवानों को जो भी दायित्व सौंपा गया, वे उससे कभी पीछे नहीं हटे।
शांति पूर्ण तरीके से करवाए जाएंगे चुनाव
उपराज्यपाल ने ये भी कहा कि जल्द ही जम्मू-कश्मीर पुलिस के कंधों पर और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी डाली जाएगी। ये जिम्मेदारी होगी राज्य में जल्द शांतिपूर्वक चुनाव करवाना। आपको बता दें कि अगले साल फरवरी में ही दिल्ली विधानसभा के चुनाव हो सकते हैं। ऐसे में हो सकता है चुनाव आयोग इसी के आसपास या साथ में जम्मू-कश्मीर के भी चुनाव घोषित कर दे।
उपराज्यपाल ने ये भी कहा कि जल्द ही जम्मू-कश्मीर पुलिस के कंधों पर और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी डाली जाएगी। ये जिम्मेदारी होगी राज्य में जल्द शांतिपूर्वक चुनाव करवाना। आपको बता दें कि अगले साल फरवरी में ही दिल्ली विधानसभा के चुनाव हो सकते हैं। ऐसे में हो सकता है चुनाव आयोग इसी के आसपास या साथ में जम्मू-कश्मीर के भी चुनाव घोषित कर दे।