scriptबड़ा खुलासा: कश्‍मीर घाटी के इन अलगाववादी नेताओं के 220 बच्चे विदेशाेें में रहते हैं | J-K Separatist 220 children living in foreign countries | Patrika News
राजनीति

बड़ा खुलासा: कश्‍मीर घाटी के इन अलगाववादी नेताओं के 220 बच्चे विदेशाेें में रहते हैं

बच्‍चों को आगजनी के लिए उकसाते हैं Separatist leaders
विदेशों में पढ़ते हैं अलगाववादी नेताओं के बच्‍चे
अमित शाह ने राज्‍यसभा में दिए थे इस बात के संकेत

Jul 04, 2019 / 06:33 pm

Dhirendra

separatist leaders

बड़ा खुलासा: कश्‍मीर घाटी के इन अलगाववादी नेताओं के 220 बच्चे विदेश में रहते हैं

नई दिल्‍ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्‍मू-कश्‍मीर में राष्‍ट्रपति शासन की अवधि 6 महीने के लिए बढ़ाने की मांग करते हुए राज्‍यसभा में अलगावादी नेताओं पर घाटी में हिंसा फैलाने का आरोप लगाया था। अब गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया है कि कश्‍मीर घाटी के लगभग हर बड़े नेता के परिवार के सदस्य विदेश में रहते हैं।
जानकारी के मुताबिक अलगाववादी नेताओं के बच्‍चे या विदेश में स्कूल और कॉलेज में पढ़ते हैं या वहां रहते हैं। दूसरी तरफ यही अलगाववादी घाटी के बच्चों को पत्थरबाजी के लिए उकसाते हैं । घाटी के स्कूलों और कॉलेजों को जबरन बंद कराते हैं या आगजनी की घटना के लिए उकसाते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 112 अलगाववादियों के 220 बच्चे विदेश में रहते हैं।
तेजस्वी यादव ने की नेता प्रतिपक्ष से इस्तीफे की पेशकश, RJD विधायकों ने दी इस बात की

बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में जम्‍मू-कश्‍मीर में राष्‍ट्रपति शासन की अवधि 6 महीने के और बढ़ाने की मांग करते हुए कहा था घाटी में अलगाववादी अशांति के लिए जिम्‍मेदार हैं। जबकि उनके बच्चे विदेश में पढ़ते हैं। इन अलगाववादी नेताओं में हुर्रियत के भी कई नेता शामिल हैं।
पूर्ण बजट में झलकेगा पीएम मोदी का किसान प्रेम, क्रेडिट कार्ड पर मिल सकता है ब्‍याजरहित लोन

अलगाववादी नेता जिनके बच्‍चे या तो विदेश में पढ़ते हैं या नौकरी करते हैं।

1. जमात-ए-इस्लामी के सदर गुलाम मुहम्मद बट का बेटा सऊदी अरब में डॉक्टर है।
2. दुख्तरान-ए-मिल्लत की आसिया अंद्राबी के 2 बेटे विदेश में पढ़ते हैं। उनका बेटा मुहम्मद बिन कासिम मलेशिया और अहमद बिन कासिम ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई करता है।

3. हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर फारूक की बहन राबिया फारूक अमरीका में डॉक्टर हैं और वो वहीं रहती हैं।
4. तहरीक-ए-हुर्रियत के चेयरमैन अशरफ सेहराई के 2 बेटे खालिद और आबिद अशरफ सऊदी अरब में काम करते हैं और वहीं बसे हैं।

5. बिलाल लोन की बेटी-दामाद ब्रिटेन में रहते हैं। उनकी छोटी बेटी ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई कर रही है।
6. सैयद अली शाह गिलानी के बेटे नीलम गिलानी ने पाकिस्तान में एमबीबीएस की पढ़ाई की है।

7. अशरफ लाया की बेटी पाकिस्तान में मेडिकल की पढ़ाई कर रही है।

8. मुस्लिम लीग के नेता मुहम्मद युसूफ मीर और फारूक गपतुरी की बेटियां भी पाकिस्तान में मेडिकल की पढ़ाई कर रही हैं।
9. अलगाववादी मोहम्मद शफी रेशी का बेटा अमरीका से पीएचडी कर रहा है।

10. वहीदत-ए-इस्लामी नेता निसार हुसैन राठेर की बेटी ईरान में काम करती है और अपने पति के साथ वही पर सेटल है।
11. डेमोक्रेटिक मूवमेंट लीडर ख्वाजा फरदौस वानी की बेटी भी पाकिस्तान में मेडिकल कोर्स कर रही है।

Hindi News / Political / बड़ा खुलासा: कश्‍मीर घाटी के इन अलगाववादी नेताओं के 220 बच्चे विदेशाेें में रहते हैं

ट्रेंडिंग वीडियो