जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि समस्त नोडल अधिकारी अभी से निकाय चुनाव के संबंध में चुनाव पूर्व तैयारी किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त एसडीएम, एसीएम चुनाव बूथ, काउंटिंग स्थल एवं अन्य व्यवस्थाओं का अभी से निरीक्षण कर ले और जो जिम्मेदारी दी गई है उस पर अमल करना शुरू करें। जिलाधिकारी ने कहा कि बीएलओ से संबंधित की जा रही कार्यवाही को गंभीरता से लेते हुये लगातार उसकी माॅनीटरिंग करें। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्रान्तर्गत बीएलओ को आवश्यक निर्देश देकर कार्यों को सकुशल संपन्न कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण तथा अन्य नगर निकाय चुनाव कार्यक्रम से संबंधित की जा रही कार्यवाही के लिए राजनीतिक दलों के साथ समन्वय बनाते हुए उन्हें आवश्यक सूचनाएं समय-समय पर उपलब्ध कराते रहे।
यह भी पढ़ें