scriptNagar Nikay Chunav 2022 Meerut : मेरठ में निगम चुनाव की तैयारी तेज, जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश | In-charge officer nominated to conduct Meerut Nagar Nikay Chunav 2022 | Patrika News
राजनीति

Nagar Nikay Chunav 2022 Meerut : मेरठ में निगम चुनाव की तैयारी तेज, जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

Nagar Nikay Chunav 2022 Meerut आज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आगामी नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 की विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु नामित प्रभारी अधिकारियों की बैठक बुलाई गई। जिसमें जिलाधिकारी ने निकाय चुनाव को लेकर दिशा—निर्देश जारी किए। वहीं उन्होंने अधिकारियों को आवंटित किए गए कार्यों को व्यक्तिगत रूचि लेकर संपादन करने के भी निर्देश दिए।

Oct 06, 2022 / 08:29 pm

Kamta Tripathi

Nagar Nikay Chunav 2022 Meerut : निगम चुनाव संपन्न कराने को नामित किए प्रभारी अधिकारी, जिलाधिकारी ने दिए दिशा-निर्देश

Nagar Nikay Chunav 2022 Meerut : निगम चुनाव संपन्न कराने को नामित किए प्रभारी अधिकारी, जिलाधिकारी ने दिए दिशा-निर्देश

Nagar Nikay Chunav 2022 Meerut आज विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में आगामी नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 की विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु नामित प्रभारी अधिकारियों की बैठक बुलाई गई। आगामी नगर निकाय चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने हेतु निर्वाचन संबंधी समस्त व्यवस्थाओं के क्रियान्वयन एवं संचालन के लिए कार्मिकों की डयूटी चार्ट, परिवहन व्यवस्था, काउंटिंग स्थलों का निरीक्षण, वीडियोग्राफी, कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन, कानून शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था, डाक मतपत्र व्यवस्था सहित समस्त बिन्दुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए दिशा-निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि समस्त नोडल अधिकारी अभी से निकाय चुनाव के संबंध में चुनाव पूर्व तैयारी किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त एसडीएम, एसीएम चुनाव बूथ, काउंटिंग स्थल एवं अन्य व्यवस्थाओं का अभी से निरीक्षण कर ले और जो जिम्मेदारी दी गई है उस पर अमल करना शुरू करें। जिलाधिकारी ने कहा कि बीएलओ से संबंधित की जा रही कार्यवाही को गंभीरता से लेते हुये लगातार उसकी माॅनीटरिंग करें। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्रान्तर्गत बीएलओ को आवश्यक निर्देश देकर कार्यों को सकुशल संपन्न कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण तथा अन्य नगर निकाय चुनाव कार्यक्रम से संबंधित की जा रही कार्यवाही के लिए राजनीतिक दलों के साथ समन्वय बनाते हुए उन्हें आवश्यक सूचनाएं समय-समय पर उपलब्ध कराते रहे।

यह भी पढ़ें

UP Lekhpal Recruitment Exam 2022 : सॉल्वर गैंग का सरगना सुमित एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग द्वारा जो निर्देश प्राप्त हो रहे हैं, उनका शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराये। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि समस्त संबंधित अधिकारी आवंटित किए गए कार्यों को व्यक्तिगत रूचि लेकर अपने-अपने कार्यों का संपादन सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह, सीएमओ डा0 अखिलेश मोहन सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Hindi News / Political / Nagar Nikay Chunav 2022 Meerut : मेरठ में निगम चुनाव की तैयारी तेज, जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो