scriptजब BJP ने अपने सहयोगी दल को एक साथ दे दिया था रक्षा और रेल मंत्रालय | in atal government jdu have defence and rail ministry | Patrika News
राजनीति

जब BJP ने अपने सहयोगी दल को एक साथ दे दिया था रक्षा और रेल मंत्रालय

अटल सरकार में नीतीश कुमार थे रेल मंत्री और जॉर्ज फर्नांडिस बने थे रक्षा मंत्री
15 साल बाद फिर जेडीयू ने बीजेपी के साथ मिलकर केन्द्र में बनाई सरकार

May 30, 2019 / 06:32 pm

Kaushlendra Pathak

narendra modi and amit shah

जब बीजेपी ने अपने सहोयगी दल को एक साथ दे दिया था ‘रक्षा और रेल’ मंत्रालय

नई दिल्ली। नरेन्द्र मोदी आज प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। बतौर प्रधानमंत्री यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा। साथ ही नए मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नेता भी मंत्री पद की शपथ लेंगे। पीएम के साथ आज जो भी शपथ लेंगे, उनका नाम लगभग फाइनल हो चुका है। साथ ही सबके मन में एक ही सवाल है कि किस नेता को कौन सा विभाग मिलेगा? हालांकि, इस बार चर्चा यह भी है कि कई नेताओं के विभागों में फेरबदल भी किया जा सकता है। इसके अलावा बीजेपी के सहयोगी दलों के नेताओं को कौन सा विभाग दिया जाएगा, इस पर भी सबकी निगाहें टिकी हैं। लेकिन, एक समय ऐसा भी था जब बीजेपी ने अपने सहयोगी दल को दो खास मंत्रालय दे दिया था।
पढ़ें- मुस्लिम मंत्रियों के मामले में टूटेगा मोदी का रिकॉर्ड, या अल्पसंख्यक मुक्त होगा नया मंत्रिमंडल?

nitish kumar and George Fernandes
अटल सरकार में रेल और रक्षा मंत्रालय था जेडीयू के पास

पहली बार बीजेपी 1996 में केन्द्र में आई और अटल बिहारी वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री बने। हालांकि, अटल सरकार 13 दिन में ही गिर गई। 1998 में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनी और अटल बिहारी वाजपेयी दोबार प्रधानमंत्री बने। यह सरकार 13 महीनों में गिर गई। देश में फिर चुनाव हुआ और अटल बिहारी वाजेपीय तीसरी बार प्रधानमंत्री बने। उनका कार्यकाल 2004 तक रहा। इस दौरान बीजेपी का सबसे बड़ा सहयोगी दल जेडीयू था। अटल सरकार में जेडीयू का कद इनता बड़ा था कि उसे दो बड़े मंत्रालय रक्षा और रेल दोनों दे दिए गए। जेडीयू के दिवंगत नेता जॉर्ज फर्नांडिस को रक्षा मंत्री बनाया गया। जबकि, बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार रेल मंत्रालय दिया गया। शायद यह पहली बार ही होगा जब बीजेपी ने अपने सहयोगी दल को दो बड़े मंत्रालय दे दिए थे। 2004 से लेकर 2014 तक केन्द्र में यूपीए की सरकार रही। वहीं, जब 2014 में नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में चुनाव लड़ गया तो जेडीयू एनडीए से अलग हो गई।
पढ़ें- PM मोदी का शपथ ग्रहण समारोह आज, कैप्टन अमरिंदर सिंह का शामिल होने से इनकार

narendra modi
फिर साथ आए जेडीयू और बीजेपी

करीब 15 साल बाद जेडीयू बीजेपी के साथ मिलकर फिर से सत्ता में आई है। ऐसा माना जा रहा है कि जेडीयू के दो सदस्य मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं। अब देखना यह है कि अटल की तरह मोदी भी जेडीयू को वह सम्मान देते हैं या फिर परिणाम अलग होगा।

Hindi News / Political / जब BJP ने अपने सहयोगी दल को एक साथ दे दिया था रक्षा और रेल मंत्रालय

ट्रेंडिंग वीडियो