कांग्रेस ने याद दिलाया पाक के 91000 सैनिकों का सरेंडर
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि खेदपूर्ण और शर्मनाक- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान आज भी जैश ए मोहम्मद की भाषा बोल रहे हैं। कांग्रेस ने इमरान को तीखी भाषा बोलने से पहले इतिहास को याद करने की सलाह दी और कहा, भूलिए मत कि श्रीमती इंदिरा गांधी और भारतीय सेना ने 1971 में पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश को आजादी दिलाई थी। पाकिस्तान के 91000 सैनिकों ने ढाका में भारतीय सेना को आत्मसमर्पण किया था।
गिरिराज सिंह बोले- कमल हासन और नसीरुद्दीन शाह लश्कर के ‘गजवा-ए-हिंद’
इमरान ने दी हमले की धमकी
बता दें कि इमरान खान ने मंगलवार को भारत पर हमले की धमकी दी है। खान ने अपने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप (भारत सरकार) सोचते हैं कि आप हम पर हमला करेंगे और हम जवाब देने के बारे में नहीं सोचेंगे..हम जवाब देंगे। हमारे पास जवाब देने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचेगा। हम सभी जानते हैं कि युद्ध शुरू करना आसान है..लेकिन यह हमें कहां ले जाएगा, केवल ईश्वर जानता है। इमरान ने कहा कि भारत सरकार ने बिना सबूत के पुलवामा हमले का आरोप पाकिस्तान पर लगाया। इसके अलावा उन्होंने जोर देकर कहा कि मामले को केवल बातचीत से ही सुलझाया जा सकता है।