सपा सांसद और अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन ने कहा कि गैंगरेप और हत्या के मामले में आज जो भी परिणाम आए हैं, देर से आए हैं, लेकिन दुरुस्त आए हैं। लेकिन यह काम बहुत देर से हुआ।
हैदराबाद एनकाउंटर: SC की वकील वृंदा ग्रोवर ने की पुलिस वालों के खिलाफ FIR दर्ज कर चार दिन पहले जया ने की थी पब्लिक लिंचिंग की मांग इससे पहले दो दिसंबर को राज्यसभा में बहस के दौरान समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सदस्य जया बच्चन ने कहा था कि चाहे निर्भया, कठुआ या फिर हैदराबाद रेप कांड में से कोई भी क्यों न हो सरकार को उचित जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हैदराबाद रेप कांड को जिन लोगों ने अंजाम दिया है उनकी सार्वजनिक लिंचिंग ( Public Lynching ) होनी चाहिए।
हैदराबाद गैंगरेप केस: जानें कैसे दिशा के चारों आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया? राज्यसभा में जया बच्चन ने कहा था कि जिन पुलिसकर्मियों ने लापरवाही बरती है, उनका नाम सार्वजनिक किया जाना चाहिए और उनको शर्मिंदा करना चाहिए। उन्होंने कहा हर बार घटनाएं होती हैं और चर्चा होने के बाद लोग इसे भूल जाते हैं। जब तक रेप के मामलों में सख्त कार्रवाई नहीं होगी तब तक ऐसे आरोपी घटना को अंजाम देकर बचते रहेंगे।
27 नवंबर को हुई थी गैंगरेप और हत्या की घटना बता दें कि 27 नवंबर को चार दरिदों ने एक महिला पशु चिकित्सक दिशा के साथ गैंगरेप किया था। इतना ही नहीं हैवानों ने दिशा को रेप के बाद जलाकर मार डाला था। इस मामले में पुलिस ने 28 नवंबर को चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। हैदराबाद गैंगरेप मर्डर केस में चारों आरोपियों का शुक्रवार सुबह 3 से 6 बजे के बीच एनकाउंटर कर दिया गया है।
हैदराबाद गैंगरेप केस: KCR के बेटे KTR बोले, लोग तुरंत परिणाम चाहते हैं, कानून अपने पुलिस का दावा है कि आरोपियों ने क्राइम सीन रिक्रिएट के दौरान हमला कर दिया और हथियार छीनकर भागने की कोशिश करने लगे। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों को मार गिराया।