वहीं असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने अपने पिछले परिणाम को कायम रखने में कामयाब रही।
परिणामों के साथ ही मेयर बनाने के लिए किसी भी पार्टी के पास पूर्ण बहुमत नहीं है, जबकि पिछली बार टीरआरस बहुमत के साथ अपना मेयर बनाने में सफल रही थी, लेकिन इस बार केसीआर ओवैसी के सहारे हैं। एआईएमआईएम का सहयोग से ही वे अपना मेयर बना पाएंगे।
150 वार्डों वाले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में बहुमत का आंकड़ा 75 है, ऐसे में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है। जाहिर है कि अब मेयर पद के लिए जो तीन बड़ी पार्टी हैं, उनमें से दो को साथ आना होगा। तेलंगाना में टीआरएस और एआईएमआईएम काफी समय से साथ रहे हैं। ऐसे में दोनों नगर निगम में साथ आ सकते हैं।
मौसम विभाग ने जारी किया सबसे बड़ा अलर्ट, देश के इन राज्यों में चक्रवाती तूफान बुरेवी के चलते भारी बारिश बढ़ा सकती है मुश्किल मेयर की डील विधानसभा तक चलेगी!बीजेपी के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते अब केसीआर पर दबाव बनना तय है। यही वजह है कि उन्हें आगे होकर अपना मेयर बनाने के लिए एआईएमआईएम के पास जाना होगा।
वहीं ओवैसी मेयर बनाने में सहयोग देने के साथ आगामी विधानसभा चुनाव जो 2023 में होना है, उसके लिए भी डील कर सकते हैं। यानी केसीआर के लिए मेयर की डील विधानसभा तक चलाने का दबाव होगा।
ओवैसी का शाह और योगी पर तंज
अपनी जीत से खुश नजर आए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अमित शाह और योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा। उन्होंने कहा जहां-जहां शाह और योगी गए वहां बीजेपी को नुकसान हुआ।
ओवैसी ने कहा जहां योगी आदित्यनाथ ने आकर सर्जिकलस्ट्राइक की बात कही थी वहां डेमोक्रेटिक स्ट्राइक हो गई। ओवैसी ने कहा हम बीजेपी के साथ लोकतांत्रितक तरीके से लड़ेंगे। बीजेपी को विधानसभा में ऐसी सफलता नहीं मिलेगी।
शाह ने कहा पीएम पर तेलंगाना को भरोसाबीजेपी की जीत पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना की जनता ने पीएम मोदी पर भरोसा जताया।
किसान आंदोलन के बीच जानिए क्यों मंगाए जा रहे हैं घोड़ें, अन्नदाता ने बताया कहां किया जाएगा इस्तेमाल केटीआरः ऐसे नतीजों की नहीं थी उम्मीद
टीआरएस के वर्किंग प्रेसीडेंट केटीआर ने कहा है कि हम इससे 25 ज्यादा सीटें जीतने की उम्मीद कर रहे थे। हमें इस तरह के नतीजों की उम्मीद नहीं थी। एग्जिट पोल भी हमारी जीत का अंदाजा लगा रहे थे। उन्होंने ये भी कहा कि 12-13 सीटें टीआरएस 200-300 वोटों से हारी है, ऐसे में हमें उदास होने की जरूरत नहीं है।
ये रहा चुनाव परिणाम दल सीट(2020) 2016 TRS 55 99 BJP P 48 04 AIMIM 44 44 TDP 0 02 Other 02 02
( कुल सीट 150 )