सीएम भगवंत मान को मिलेगी इतनी सैलरी
पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के बाद आम आदमी पार्टी नेता भगवंत मान को कितना वेतन मिलेगा? इस सवाल का जवाब कई लोग जानना चाहते हैं। बता दें कि भगवंत मान को बतौर सीएम 2 लाख 30 हजार रुपए मासिक वेतन मिलेगा।
खास बात यह है कि, जिसमें उनकी बेसिक सैलरी और सीएम को मिलने वाले अन्य भत्ते शामिल हैं।
यह भी पढ़ें – भगवंत मान बने पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री, दिया ‘बढ़ता पंजाब’ का नारा
मिलेंगी ये सुविधाएं
भगवंत मान को मिलने वाली सुविधाओं की बात करें तो उन्हें मुख्यमंत्री बनने के बाद सुरक्षा, मेडिकल सुविधा, आवासीय सुविधाएं और यात्रा भत्ते के साथ-साथ बिजली-फोन की सुविधा भी दी जाएगी।
बता दें कि सीएम के तौर पर अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद भगवंत मान को पेंशन के रूप में हर माह एक निश्चित धनराशि भी मिलेगी।
वोट ना देने वालों को क्या बोले मान?
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद जिन लोगों ने भगवंत मान को वोट नहीं दिया उनको लेकर भी मान ने बड़ी बात कही। मान ने कहा कि, जिन्होंने मुझे वोट नहीं डाला उनके भी हित की चिंता करना मेरा काम। उन्होंने कहा हमारी सरकार सबके लिए काम करेगी।
यह भी पढ़ें – कभी कॉमेडी करने वाले भगवंत मान बने पंजाब के नए सीएम, जानिए कैसी है पर्सनल लाइफ