तीन बार सीमा पार किया एयर स्ट्राइक: राजनाथ
कर्नाटक के मंगलौर में एक राजनीतिक रैली को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने कहा,’मैं बताना चाहता हूं कि पिछले पांच साल में तीन बार अपनी सीमा के बाहर जामकर हमने एयर स्ट्राइक में कामयाबी हासिल की है। दो की जानकारी मैं दूंगा लेकिन तीसरे के बारे में नहीं बताऊंगा। एक बार उरी में पाकिस्तानी आतंकियों ने हमारे 17 सोते हुए जवानों की जान ले ली थी, उसके बाद हमारी सेना के जवानों ने फैसला किया…और उसके बाद जो हुआ उसकी जानकारी आपको है। इससे बाद वहां हाहाकर मच गया था। दूसरी एयर स्ट्राइक हमारी ये हुई पुलवामा हमले के बाद हुआ, लेकिन तीसरी की जानकारी नहीं दूंगा।’
‘सच्चे योद्धा मारे गए आतंकियों की संख्या नहीं गिनते’ इससे पहले एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की संख्या के बारे में लगातार विपक्षियों की ओर से सवाल उठाने वालों पर भी गृहमंत्री ने निशाना साधा था। शुक्रवार राजस्थान के अजमेर में उन्होंने कहा कि एक सच्चा योद्धा कभी भी हमले में मारे गए आतंकवादियों की संख्या नहीं गिनता। सिंह ने कहा कि यह देखना सामान्य था कि पाकिस्तान इन हवाई हमलों से बौखलाएगा, लेकिन चिंतित करने वाली बात यह थी कि इस हमले से हमारे देश के कुछ लोग निराश हो गए और इसके लिए सबूत की मांग करने लगे। गृहमंत्री ने कहा कि हमारे जवानों का स्वागत करने की जगह, वे सबूत मांग रहे हैं और आतंकवादियों की संख्या के बारे में पूछ रहे हैं। हमारे जवान पाकिस्तान पिकनिक मनाने या फूल बरसाने नहीं गए थे..वे अपने लक्षित मिशन पर थे। इस तथ्य को जानने के बावजूद वे सवाल कर रहे हैं, जो कि आश्चर्यजनक है।