scriptBJP नेताओं पर हमले के बीच Amit Shah का बड़ा कदम, एक महीने में दूसरी बार बंगाल में करेंगे दो दिनी दौरा | Home Minister Amit Shah two day visit in West bengal after Attack on BJP Leaders JP Nadda | Patrika News
राजनीति

BJP नेताओं पर हमले के बीच Amit Shah का बड़ा कदम, एक महीने में दूसरी बार बंगाल में करेंगे दो दिनी दौरा

West Bengal में BJP नेताओं पर हो रहे हमले के बीच Amit Shah का बड़ा कदम
जेपी नड्डा पर हमले के तुरंत बाद दो दिन के लिए बंगाल जाएंगे अमित शाह
तीन अलग-अलग कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

Dec 11, 2020 / 10:46 am

धीरज शर्मा

amit-shah.jpg
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल ( West Bengal )में अगले वर्ष होने वाला विधानसभा चुनाव से पहले ही सियासी सरगर्मी तेज हो चुकी है। टीएमसी ( TMC ) के गढ़ में जमीन तलाश रही बीजेपी ( BJP ) यहां पर किसी भी तरह की कोई चूक के मूड में नहीं है। बीजेपी के दिग्गज लगातार प्रदेश का दौरा कर जनता और कार्यकर्ताओं के बीच संवाद कायम करने में जुटे हैं।
इसी कड़ी में प्रदेश में राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग अब हिंसक रंजिशों में बदल रही है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफीले पर हमले ने राजनीतिक बवाल खड़ा कर दिया है। खास बात यह है कि इस हमले के ठीक बाद एक बार फिर गृहमंत्री अमित शाह ( Amit Shah ) ने बंगाल में दो दिवसीय दौरे का फैसला लिया है।
बंगाल में नया नहीं राजनीतिक दलों के बीच हमलों का दौर, दो साल में 8 से ज्यादा बार हमलों में गई 6 लोगों की हत्या

दरअसल अमित शाह का एक महीने में ये दूसरा बंगाल दौरा होगा। इस दौरान वे ना सिर्फ बीजेपी नेताओं पर हो रहे हमले को लेकर ममता सरकार से जवाब मांगेंगे बल्कि हमलों से हताश पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश भी भरेंगे।
amitsh.jpg
इन दो दिन बंगाल में रहेंगे शाह
केंद्रीय गृहमंत्री एक बार फिर बंगाल जा रहे हैं। 19 और 20 दिसंबर को अमित शाह बंगाल में गुजारेंगे। एक महीने में ये उनका दूसरा दौरा है और जेपी नड्डा के काफीले पर हुए हमले के बाद इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है।
3 अलग-अलग कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
गृहमंत्री अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान पार्टी के तीन अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके साथ ही वे प्रदेश में बीजेपी नेताओं पर हो रहे हमलों के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में हताशा के माहौल को भी जोश में बदलने की कोशिश करेंगे।
राज्यपाल से मांगी रिपोर्ट
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले के बाद बीजेपी और टीएमसी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। वहीं गृहमंत्रालय इन हमलों को लेकर काभी गंभीर नजर आ रहा है। इस बीच गृहमंत्री ने राज्यपाल से सुरक्षा में चूक और हमले को लेकर रिपोर्ट मांगी है।
शाह ने की हमले की निंदा
आपको बता दें कि अमित शाह हमले को लेकर पहले ही निंदा कर चुके हैं। शाह ने ट्वीट कर कहा – बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के ऊपर हुआ हमला बहुत ही निंदनीय है, उसकी जितनी भी निंदा की जाए वो कम है।
केंद्र सरकार इस हमले को पूरी गंभीरता से ले रही है। बंगाल सरकार को इस प्रायोजित हिंसा के लिए प्रदेश की शांतिप्रिय जनता को जवाब देना होगा।

ये है पूरा मामला
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के कथित कार्यकर्ताओं ने दक्षिण 24 परगना जिले में सिराकुल के पास सड़क को अवरुद्ध कर दिया. उनमें से कुछ के हाथों में लाठी-डंडे, लोहे की छड़ें और पत्थर थे। पुलिस ने जब उन्हें हटाने की कोशिश की तो वे बीजेपी और मीडिया के खिलाफ नारे लगाते हुए पुलिस से झगड़ने लगे।
लोगों की मदद करने वाले अभिनेता सोनू सूद को मिला एशिया का बड़ा सम्मान, जानें सूची में कितने भारतीय हैं शामिल

5 और 6 नवंबर को बंगाल में थे शाह
आपको बता दें कि अमित शाह इससे पहले नवंबर में ही बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने कई पार्टी कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और दलित के घर भोजन भी किया था। हालांकि शाह के इस दौरे पर भी विवाद खड़ा हो गया था। वहीं ममता सरकार ने दलित के घर भोजन को लेकर जमकर तंज कसा और बताया था कि उनके भोजन के लिए चावल समेत अन्य चीजें पांच सितारा होटल से आई थी।
इसके अलावा शाह ने गलत दलित नेता का माल्यार्पण कर भी विवाद को जन्म दे दिया था।

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए अगले साल अप्रैल-मई में चुनाव होने हैं। ऐसे में बीजेपी के दिग्गज लगातार बंगाल के दौरे पर हैं। खास तौर पर अमित शाह यहां की हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं।

Hindi News / Political / BJP नेताओं पर हमले के बीच Amit Shah का बड़ा कदम, एक महीने में दूसरी बार बंगाल में करेंगे दो दिनी दौरा

ट्रेंडिंग वीडियो