राजनीति

जानें गृहमंत्री Amit Shah ने हैदराबादवासियों को किस बात की दीं शुभकामनाएं

गृहमंत्री Amit Shah ने हैदराबाद मुक्ति दिवस पर लोगों को दीं शुभकामनाएं
निजाम से मुक्ति के लिए स्वतंत्रता सेनानियों को भी किया सलाम
17 सितंबर 1948 को निजाम की गुलामी से आजाद हुआ था हैदराबाद

Sep 17, 2020 / 08:52 pm

धीरज शर्मा

गृहमंत्री अमित शाह

नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह ( Amit Shah ) ने गुरुवार हैदराबाद के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट के जरिए हैदराबाद मुक्ति दिवस के मौके पर हैदराबाद-कर्नाटक क्षेत्र के लोगों को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी हैं। दरअसल इसी दिन हैदराबाद निजाम के शासन से आजाद हुआ था।
आपको बता दें कि 15 अगस्त 1947 को जब देश अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ उसके ठीक एक वर्ष बाद निजामों के शासन से 17 सितंबर 1948 को हैदराबाद भी मुक्त हुआ।

बीजेपी के दिग्गज नेता को भी हुआ कोरोना संक्रमण, जानें फिर क्या किया
हैदराबाद मुक्ति दिवस को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने तेलंगाना, मराठवाड़ा और कर्नाटक के लोगों को अपनी से शुभकामनाएं दीं। शाह ने ट्वीट कर कहा कि- “तेलंगाना, मराठवाड़ा और हैदराबाद-कर्नाटक क्षेत्र के निवासियों को हैदराबाद मुक्ति दिवस की शुभकामनाएं।”
स्वतंत्रता सेनानियों को किया सलाम
गृहमंत्री ने कहा- मैं उन सभी बहादुर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सलाम करता हूं जिन्होंने क्षेत्र के लोगों को निजाम और राजाकारों के अमानवीय और निर्दयी शासन से मुक्ति दिलाई।
आपकोब बता दें कि 17 सितंबर 1948 को हैदराबाद के निजाम मीर उस्मान अली खान के अत्याचार और क्रूरता का राज यहां खत्म हो गया।

इसके बाद सरदार वल्लभभाई पटेल की ओर से ऑपरेशन पोलो के तहत सैन्य कार्रवाई का आदेश दिया गया। इस आदेश के साथ ही बड़ी कार्रवाई हुई और कड़े संघर्ष के बाद ही 17 सितंबर,1948 को पूरे हैदराबाद डेक्कन को निजाम के अधीन से मुक्त कराया गया।
73वां मराठवाड़ा मुक्ति संग्राम
इसके साथ ही महाराष्ट्र राज्य भी अपना 73वां मराठवाड़ा मुक्ति संग्राम दिवस मना रहा है। यहां पर 17 सितंबर को निजाम के शासन से मुक्ति मिली थी।

इन स्वतंत्रता सेनानियों ने दी कुरबानी
इसकी आजादी के लिए भी कई स्वतंत्रता सेनानियों ने कुरबानियां दीं। खास तौर से महाराष्ट्र के और विशेष रूप से मराठवाड़ा क्षेत्र के लोग निजाम से स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए स्वामी रामानंद तीर्थ, गोविंदभाई श्रॉफ,वजयंत्र काबरा, पी.एच. पटवर्धन और अन्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के साहसी प्रयासों से अच्छी तरह से वाकिफ हैं।
पीएम मोदी को भगवान की तरह पूजता है ये शख्स, जिंदगीभर की जमा पूंची जोड़कर बनाया मंदिर

इन सेनानियों ने ही निजाम की निजी सेना जिसे उस दौरान रजाकर नाम से भी जाना जाता था, उनका सामना करते हुए उन्हें पराजित किया था।

Hindi News / Political / जानें गृहमंत्री Amit Shah ने हैदराबादवासियों को किस बात की दीं शुभकामनाएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.