नई दिल्ली।हिमाचल प्रदेश ( Himachal Pradesh ) के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ( Former CM Virbhadra Singh )को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। हिमाचल के पूर्व सीएम की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। तबीयत बिगड़ने के तुरंत बाद उन्हें शिमला के IGMC अस्पताल में लाया गया है। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
आपको बता दें कि शुरुआत में जो जानकामी मिली है उसके मुताबिक हिमाचल के पूर्व सीएम की तबीयत अचानक खराब होने लगी, कांग्रेस के इस दिग्गज नेता की बिगड़ी तबीयत के चलते इन्हें तुरंत शिमला के ही अस्पताल में ले जाया गया है।
सर्दी जुखाम के चलते उन्हें सांस लेने ( breathing problem ) में भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। बताया जा रहा खांसी बढ़ने और सांस में तकलीफ के चलते ही उन्हें तुरंत उपचार के लिए शिमला के IGMC अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
6 बार रहे हिमाचल के सीएम आपको बता दें कि 85 वर्ष के वीरभद्र सिंह हिमाचल प्रदेश के 6 बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं। कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में उनकी गिनती की जाती है। मौजूदा समय में वह सोलन के अर्की से विधायक हैं।
Hindi News / Political / हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की तबीयत खराब, अस्पताल में चल रहा इलाज