यही वजह है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ( JMM ) के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्य के होने वाले अगले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ( Sonia Gandhi ) से मुलाकात करेंगे।
इस मुलाकात में हेमंत सोरेन सोनिया गांधी को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए न्योता भी देंगे।
इस मुलाकात में हेमंत सोरेन सोनिया गांधी को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए न्योता भी देंगे।
मौसम को लेकर आ गई सबसे बड़ी खबर, सर्दी ने तोड़ा 22 वर्ष का रिकॉर्ड, इन राज्यों में बढ़ेगा सितम CAA और NRC को लेकर बीजेपी में शुरू हुई बगावत 50 विधायकों के साथ सरकार बनाने का दावा
झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद हेमंत सोरेन ने मंगलवार को राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था। राज्यपाल से मुलाकात के बाद हेमंत सोरेन ने कहा था कि हमने 50 विधायकों के समर्थन के साथ झारखंड में सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है।
झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद हेमंत सोरेन ने मंगलवार को राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था। राज्यपाल से मुलाकात के बाद हेमंत सोरेन ने कहा था कि हमने 50 विधायकों के समर्थन के साथ झारखंड में सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है।
हेमंत सोरेन ने बताया कि राज्यपाल से राज्य में नई सरकार के गठन के लिए आमंत्रित करने का अनुरोध किया है। आपको बता दें कि सोरेन 29 दिसंबर को दोपहर एक बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
मांगों पर मंथन
वहीं खबर जो सामने आ रही है वो ये कि कांग्रेस ने डिप्टी सीएम पद की मांग की है। इसके साथ कुछ मंत्रालयों को लेकर भी चर्चा होना है। सूत्रों को मानें तो सोनिया गांधी को समारोह का न्योता देने के साथ ही सोरेन इन मांगों पर भी मंथन करेंगे।
वहीं खबर जो सामने आ रही है वो ये कि कांग्रेस ने डिप्टी सीएम पद की मांग की है। इसके साथ कुछ मंत्रालयों को लेकर भी चर्चा होना है। सूत्रों को मानें तो सोनिया गांधी को समारोह का न्योता देने के साथ ही सोरेन इन मांगों पर भी मंथन करेंगे।
इससे पहले राज्यपाल से मिलने के पहले झारखंड विधानसभा चुनाव में झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन की जीत के बाद मंगलवार को हेमंत सोरेन को सर्वसम्मति से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक दल का नेता चुना गया।
पार्टी के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से हेमंत सोरेन को झामुमो के विधायक दल का नेता चुना है।