एक और जहां भाजपा और जेजेपी ने राज्य में गठबंधन की सरकार बनाने का ऐलान कर दिया है, वहीं इससे नाराज कुछ नेताओं ने दुष्यंत चौटाला के साथ को अलविदा कह दिया है।
ताजा मामला करनाल विधानसभा सीट से जुड़ा है। इस सीट से सीएम मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले बीएसएफ के पूर्व जवान तेजबहादुर यादव ने जेजेपी छोड़ दी है।
यही नहीं तेजबहादुर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला पर तीखा हमला बोला है।
तेजबहादुर ने भाजपा और जेजेपी के गठबंधन को हरियाणा की जनता के साथ गद्दारी करार दिया है। उन्होंने दुष्यंत चौटाला को विपक्ष में बैठने की सलाह भी दी।
तेजबहादुर ने कहा कि जब भारतीय जनता पार्टी निर्दलीय विधायकों के बूते सरकार बना रही थी, तब आपने खुद उनके पास जाकर गठबंधन में शामिल होने का ऐलान कर दिया।
इसके साथ ही तेजबहादुर ने जेजेपी को बीजेपी की बेटी बता कर दुष्यंत चौटाला पर तंज भी कसा।
कौन हैं तेजबहादुर
आपको बता दें कि तेजबहादुर यादव ने सीमा सुरक्षा बल में रहते हुए वहां जवानों को दिए जाने वाले खाने को खराब बताया था। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था।
वीडियो वायरल होने के बाद बीएसएफ ने तेजबहादुर पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाकर उनको बर्खास्त कर दिया था।