राजनीति

हरियाणा: तेजबहादुर यादव ने छोड़ी दुष्यंत चौटाला की JJP, भाजपा के साथ गठबंधन को बताया गद्दारी

हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद यहां सियासी हलचल अचानक तेज
भाजपा और जेजेपी ने राज्य में गठबंधन की सरकार बनाने का ऐलान कर दिया
खट्टर के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले तेजबहादुर यादव ने जेजेपी छोड़ दी है

Oct 26, 2019 / 09:43 pm

Mohit sharma

,,

नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम में किसी भी राजनीतिक दल को बहूमत न मिलने के बाद यहां सियासी हलचल अचानक तेज हो निकली हैं।

एक और जहां भाजपा और जेजेपी ने राज्य में गठबंधन की सरकार बनाने का ऐलान कर दिया है, वहीं इससे नाराज कुछ नेताओं ने दुष्यंत चौटाला के साथ को अलविदा कह दिया है।

ताजा मामला करनाल विधानसभा सीट से जुड़ा है। इस सीट से सीएम मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले बीएसएफ के पूर्व जवान तेजबहादुर यादव ने जेजेपी छोड़ दी है।

 

यही नहीं तेजबहादुर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला पर तीखा हमला बोला है।

तेजबहादुर ने भाजपा और जेजेपी के गठबंधन को हरियाणा की जनता के साथ गद्दारी करार दिया है। उन्होंने दुष्यंत चौटाला को विपक्ष में बैठने की सलाह भी दी।

तेजबहादुर ने कहा कि जब भारतीय जनता पार्टी निर्दलीय विधायकों के बूते सरकार बना रही थी, तब आपने खुद उनके पास जाकर गठबंधन में शामिल होने का ऐलान कर दिया।

इसके साथ ही तेजबहादुर ने जेजेपी को बीजेपी की बेटी बता कर दुष्यंत चौटाला पर तंज भी कसा।

b1.png

कौन हैं तेजबहादुर

आपको बता दें कि तेजबहादुर यादव ने सीमा सुरक्षा बल में रहते हुए वहां जवानों को दिए जाने वाले खाने को खराब बताया था। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था।

वीडियो वायरल होने के बाद बीएसएफ ने तेजबहादुर पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाकर उनको बर्खास्त कर दिया था।

Hindi News / Political / हरियाणा: तेजबहादुर यादव ने छोड़ी दुष्यंत चौटाला की JJP, भाजपा के साथ गठबंधन को बताया गद्दारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.