यही नहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी सरकार पर आरोप भी लगाया कि वे निर्दलीय विधायकों पर दबाव बना रहे है, ताकि उन्हें अपने पाले में ले सकें। हुड्डा ने कांग्रेस को समर्थन देने वालों का दिल खोलकर स्वागत किया। उन्होंने जो भी पार्टी को समर्थन देना चाहता है उसका स्वागत है।
आपको बता दें कि इससे पहले जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने रुझानों के आधार पर ही कांग्रेस को समर्थन देने की बात कही थी। जननायक जनता पार्टी ( JJP ) ने सीएम पद की शर्त के साथ कांग्रेस को समर्थन का ऑफर दिया है। सोनिया गांधी ने भूपिंदर सिंह हुड्डा को चौटाला के मसले पर खुद निर्णय करने का अधिकार दिया है।
तेजी से बदल रही है मौसम की चाल, देश के इन राज्यों की तरफ बढ़ रहा है अनजान खतरा एक जुट हों विपक्षी दल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड़्डा ने प्रेस वार्ता के दौरान सभी विपक्षियों से एक जुट होने की अपील भी की।
हरियाणा की बात करें तो यहां चुनावी रुझानों ने सबको चौंका दिया है। कांग्रेस ने यहां जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बीजेपी के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी कर दी है। खास बात यह है कि कांग्रेस के इस प्रदर्शन के पीछ पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मेहनत रंग लाई है।
यही वजह है कि कांग्रेस आलाकमान तुरंत हरकत में आया और भूपेंद्र सिंह हुड्डा से बातचती की है। कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जहां भूपेंद्र सिंह हुड्डा से बातचीत कर कोई भी निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र कर दिया है वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने भी हुड्डा से बातचीत कर उनके नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए चर्चा की है।