राजनीति

भूपेंद्र सिंह हुड़्डा का दावा, हरियाणा में बनेगी कांग्रेस की सरकार, समर्थन में आने वाले का सम्मान

haryana assembly election result 2019
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने की प्रेसवार्ता, सरकार बनाने का किया दावा

Oct 24, 2019 / 01:32 pm

धीरज शर्मा

नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव के अंतिम परिणाम आना अभी बाकी है लेकिन इससे पहले ही कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार बनाने का दावा किया है। हुड्डा ने बकायदा प्रेसवार्ता के जरिये ये दावा किया है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।
यही नहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी सरकार पर आरोप भी लगाया कि वे निर्दलीय विधायकों पर दबाव बना रहे है, ताकि उन्हें अपने पाले में ले सकें। हुड्डा ने कांग्रेस को समर्थन देने वालों का दिल खोलकर स्वागत किया। उन्होंने जो भी पार्टी को समर्थन देना चाहता है उसका स्वागत है।
आपको बता दें कि इससे पहले जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने रुझानों के आधार पर ही कांग्रेस को समर्थन देने की बात कही थी। जननायक जनता पार्टी ( JJP ) ने सीएम पद की शर्त के साथ कांग्रेस को समर्थन का ऑफर दिया है। सोनिया गांधी ने भूपिंदर सिंह हुड्डा को चौटाला के मसले पर खुद निर्णय करने का अधिकार दिया है।
तेजी से बदल रही है मौसम की चाल, देश के इन राज्यों की तरफ बढ़ रहा है अनजान खतरा

https://twitter.com/hashtag/HaryanaAssemblyPolls?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
एक जुट हों विपक्षी दल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड़्डा ने प्रेस वार्ता के दौरान सभी विपक्षियों से एक जुट होने की अपील भी की।
हरियाणा की बात करें तो यहां चुनावी रुझानों ने सबको चौंका दिया है। कांग्रेस ने यहां जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बीजेपी के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी कर दी है। खास बात यह है कि कांग्रेस के इस प्रदर्शन के पीछ पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मेहनत रंग लाई है।
यही वजह है कि कांग्रेस आलाकमान तुरंत हरकत में आया और भूपेंद्र सिंह हुड्डा से बातचती की है।

कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जहां भूपेंद्र सिंह हुड्डा से बातचीत कर कोई भी निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र कर दिया है वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने भी हुड्डा से बातचीत कर उनके नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए चर्चा की है।

Hindi News / Political / भूपेंद्र सिंह हुड़्डा का दावा, हरियाणा में बनेगी कांग्रेस की सरकार, समर्थन में आने वाले का सम्मान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.