बीजेपी आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय ने राहुल गांधी को बताया बिगडै़ल बच्चा, जानिए क्या है पूरा मामला
हरीश रावत कर रहे राजनीति से संयास पर विचारहरीश रावत ने सोशल मीडिया पर लिखा, जिनके आदेश पर इस चुनावी समुद्र में तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं। ऐसे में मन में बहुत बार विचार आ रहे हैं कि हरीश रावत अब बहुत हो गया, बहुत तैर लिए, अब विश्राम का समय है। फिर चुपके से मन के एक कोने से आवाज उठ रही है “न दैन्यं न पलायनम्” बड़ी उपापोह की स्थिति में हूं, अब शायद नया वर्ष शायद रास्ता दिखा दे। मुझे विश्वास है कि भगवान केदारनाथ जी इस स्थिति में मेरा मार्गदर्शन करेंगे।
टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन राज्यसभा से निलंबित, चेयर की ओर फेंकी थी रूल बुक
हरीश बोले कभी और करेंगे बातबता दें कि हरीश रावत ने अपने ट्वीट में राजनीति से संयास लेने का जिक्र भी किया। हालांकि इस मामले पर जब हरीश से प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस बारे में कभी और बात करेंगे। इसके बाद से बीजेपी, कांग्रेस पर हमलावर है। भाजपा नेताओं का कहना है कि हरीश उत्तराखंड के अमरिंदर सिंह साबित हो सकते हैं। गौरतलब है कि पंजाब कांग्रेस में कलह के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं अब वे भाजपा संग मिलकर राज्य में चुनाव लड़ रहे हैं।