मुखौटा बनने का प्रयास कर रहे कैप्टन दरअसल, हरीश रावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह किसी का मुखौटा बनने का प्रयास कर रहे हैं। उनके कद को यह बिल्कुल शोभा नहीं देता कि वो भाजपा का मुखौटा बनें। इस दौरान पंजाब में सीएम के बदले जाने के सवाल पर हरीश रावत ने कहा कि पंजाब में जो कुछ भी हुआ वह पार्टी और जनता दोनों के हितों को ध्यान में रखते हुए किया गया है। कैप्टन अकाली दल के करीबी हैं इसी वजह से सवाल उठ रहे हैं।
दबाव में हैं पंजाब के पूर्व सीएम बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के पंजाब सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद से हरीश रावत ने पहली बार इस विषय पर मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि इन बातों का कोई अर्थ नहीं है कि पार्टी में कैप्टन का अपमान किया गया। हरीश रावत ने कहा कि पंजाब पूर्व सीएम के बयानों से लग रहा है कि वो दबाव में हैं।
यह भी पढ़ें