Delhi Government के सभी Colleges एवं Universities की परीक्षाएं रद्द, CM Kejriwal ने PM को लिखा पत्र
Vikas Dubey Encounter: कानपुर गोलीकांड की अब SIT करेगी जांच, 31 जुलाई तक सौंपेगी रिपोर्ट
पाटीदार नेता पटेल ने 2015 में राज्य में अपने समुदाय के लिए आरक्षण हेतु एक आंदोलन शुरू किया था, और बाद में 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
इसके साथ ही, गुजरात के तीन जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष को भी नियुक्त किया गया है। इनमें आणंद के लिए महेन्द्र एच. परमार, देवभूमि द्वारका के लिए यासीन गज्जन और सूरत के लिए आनंद चौधरी को शामिल किया गया है।
देश भर में Coronavirus मामलों पर PM Modi ने की समीक्षा, Amit Shah और Harsh Vardhan रहे मौजूद
सूत्रों के अनुसार हार्दिक पटेल की नियुक्ति के माध्यम से कांग्रेस का प्रयास आर्थिक तौर पर संपन्न पाटीदार समुदाय में अपनी पैठ बनाना है। आपको बता दें कि हार्दिक पटेल ने लोकसभा चुनाव से पहले पाटीदारों के लिए नौकरी और शिक्षा में आरक्षण का वादा कर चुनाव प्रचार किया था।