
Smriti Irani
मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी का जन्म 23 मार्च, 1976 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने एक्टिंग के बाद राजनीति में कदम रखा, लेकिन स्मृति को राजनीति विरासत में मिली थी। उनके दादाजी आरएसएस स्वयंसेवक और मां जन संघ की सद्स्य थी, यहां तक कि स्मृति खुद बचपन से आरएसएस का हिस्सा रही हैं।
स्मृति ने मॉडलिंग में अपना करियर बनाने से पहले वेटरेस में रूप में भी काम किया है। वे 1998 में मिस इंडिया कॉम्पीटिशन में फाइनलिस्ट रही हैं। स्मृति ने टीवी सीरियल "आतिश" से अपने करियर की शुरूआत की। 2000 में उन्हें एकता कपूर के सीरियल "क्योंकि सास भी कभी बहु थी" में "तुलसी" का लीड किरदार मिला। इसके बाद स्मृति ने कभी मुड़कर नहीं देखा।
स्मृति ने अब तक बेस्ट एक्ट्रेस (पॉप्यूलर) के 5 इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स, 4 आईटीए अवॉर्ड्स जीते हैं। उन्होंने "थोड़ी सी जमीन थोड़ा सा आसमान", "विरूद्ध", "मेरे अपने", "मणिबेन.कॉम" जैसे कई सीरियल्स भी प्रोड्यूस किए। 2003 में स्मृति ने भाजपा ज्वाइन की। फिलहाल वे केंद्र में मानव संसाधन विकास मंत्रालय संभाल रही हैं।
Published on:
23 Mar 2015 09:47 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
