हम अकेले भी लड़ सकते हैं चुनाव
संतोष सुमन ने कहा, हम अकेले भी चुनाव लड़ सकते हैं। फिलहाल हम महागठबंधन के साथ है। हम तो रहना चाहते हैं, लेकिन बड़ी पार्टियां JDU और RJD हम को नहीं रखना चाहती हैं। उन्होंने कहा, जब एक बार इस्तीफा दे दिया तो फिर वापस लेने की बात कहां है।
यह भी पढ़ें – BJP को AIADMK की चेतावनी, कहा – अन्नामलाई को रोकें नहीं तो गठबंधन को लेकर सोचना होगा
कोई फर्क नहीं पड़ेगा – लेशी सिंह
संतोष सुमन के इस्तीफे पर JDU और RJD भौचक्के रह गए। JDU की मंत्री लेशी सिंह ने कहा, नीतीश जी ने जीतन राम मांझी को CM बनाया था। ऐसे लोग आते-जाते रहते हैं। कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
इस्तीफा देना झटका नहीं – RJD प्रवक्ता
RJD प्रवक्ता शक्ति सिंह ने कहा- पद से इस्तीफा देना झटका नहीं है। कैबिनेट में नहीं रहने का फैसला उनका है। 2015 में भी कई बार इधर-उधर हुए थे, फिर लौट कर आए। वो उन्हीं लोगों के पास जाना चाहते हैं जिन्होंने उनके मंदिर जाने के बाद उसे धुलवाया था।
महाबैठक में कैसे जा सकते हैं – संतोष
23 जून को पटना में विपक्षी दलों की महाबैठक में शामिल होने को लेकर संतोष मांझी ने कहा कि जब हमें बुलाया ही नहीं गया, हमें एक पार्टी के रूप में मान्यता ही नहीं मिली, तो हम लोग बैठक में कैसे जा सकते हैं। यह भी पढ़ें – जीतन राम मांझी के बेटे ने नीतीश कैबिनेट से दिया इस्तीफा
कोई फर्क नहीं पड़ेगा – लेशी सिंह
संतोष सुमन के इस्तीफे पर JDU और RJD भौचक्के रह गए। JDU की मंत्री लेशी सिंह ने कहा, नीतीश जी ने जीतन राम मांझी को CM बनाया था। ऐसे लोग आते-जाते रहते हैं। कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
इस्तीफा देना झटका नहीं – RJD प्रवक्ता
RJD प्रवक्ता शक्ति सिंह ने कहा- पद से इस्तीफा देना झटका नहीं है। कैबिनेट में नहीं रहने का फैसला उनका है। 2015 में भी कई बार इधर-उधर हुए थे, फिर लौट कर आए। वो उन्हीं लोगों के पास जाना चाहते हैं जिन्होंने उनके मंदिर जाने के बाद उसे धुलवाया था।
महाबैठक में कैसे जा सकते हैं – संतोष
23 जून को पटना में विपक्षी दलों की महाबैठक में शामिल होने को लेकर संतोष मांझी ने कहा कि जब हमें बुलाया ही नहीं गया, हमें एक पार्टी के रूप में मान्यता ही नहीं मिली, तो हम लोग बैठक में कैसे जा सकते हैं। यह भी पढ़ें – जीतन राम मांझी के बेटे ने नीतीश कैबिनेट से दिया इस्तीफा