राजनीति

हम नेता जीतन राम ने कहा- आजम खान मांगे माफी, इस्‍तीफा देने की जरूरत नहीं

HAM Leader Jitan Ram Manjhi: आजम के बयान की हो रही है गलत व्‍याख्‍या
आजम खान ने की थी आपत्तिजनक टिप्‍पणी
लोकसभा स्‍पीकर के मुताबिक सपा नेता का रवैया ठीक नहीं

Jul 28, 2019 / 02:33 pm

Dhirendra

नई दिल्‍ली। भाजपा सांसद रमा देवी पर सपा नेता आजम खान के बयान को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मुद्दे पर हिन्‍दुस्‍तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख व बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी ( HAM Leader Jitan Ram Manjhi ) ने रविवार को बयान देकर इसे और तूल देने की कोशिश की है।
 

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
बयान की गलत व्‍याख्‍या पर उठाए सवाल

हम नेता जीतन राम मांझी ( HAM Leader Jitan Ram Manjhi ) ने सपा के कद्दावर नेता आजम खान के बयान को लेकर मचे बवाल पर सवाल उठाया है। उन्‍होंने कहा कि भाई-बहन भी एक-दूसरे से मिलते वक्‍त किस करते हैं, मां अपने बेटे को चूमती है, क्‍या यह सेक्‍स है?
माफी मांगें आजम

शिवहर से भारतीय जनता पार्टी सांसद रमा देवी (Bjp MP Rama Devi ) को लेकर आजम खान की टिप्पणी की गलत व्याख्या की जा रही है। इसके लिए सपा नेता आजम खान ( SP Leader Azam Khan ) को रमा देवी से माफी मांगनी चाहिए।
हम नेता जीतन राम मांझी ( HAM Leader Jitan Ram Manjhi ) इस मामले में लोकसभा की सदस्‍यता से इस्‍तीफा देने की जरूरत नहीं है।

मन की बात: पीएम मोदी बोले- भारतीय रंग में ढला है चंद्रयान-2, निर्भीकता की मिली सीख
 

आजम खान के बयान पर बवाल क्‍यों

बता दें कि गुरुवार को लोकसभा में तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान सपा सांसद आजम खान जब बोले तो हंगामा हो गया। दरअसल, आजम खान ने अपनी बात की शुरुआत एक शेर से की, जिसमें उन्होंने कहा- तू इधर-उधर की बात न कर…।
एनसीपी नेता शरद पवार ने मोदी सरकार पर लगाया सत्‍ता के दुरुपयोग का आरोप

जिस वक्त आजम बोल रहे थे तब स्पीकर की कुर्सी पर भाजपा सांसद रमा देवी बैठी थीं। इसके बाद आजम खान के बयान पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से हंगामा शुरू हो गया जो अभी तक थमा नहीं है।

Hindi News / Political / हम नेता जीतन राम ने कहा- आजम खान मांगे माफी, इस्‍तीफा देने की जरूरत नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.