बयान की गलत व्याख्या पर उठाए सवाल हम नेता जीतन राम मांझी ( HAM Leader Jitan Ram Manjhi ) ने सपा के कद्दावर नेता आजम खान के बयान को लेकर मचे बवाल पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि भाई-बहन भी एक-दूसरे से मिलते वक्त किस करते हैं, मां अपने बेटे को चूमती है, क्या यह सेक्स है?
माफी मांगें आजम शिवहर से भारतीय जनता पार्टी सांसद रमा देवी (Bjp MP Rama Devi ) को लेकर आजम खान की टिप्पणी की गलत व्याख्या की जा रही है। इसके लिए सपा नेता आजम खान ( SP Leader Azam Khan ) को रमा देवी से माफी मांगनी चाहिए।
हम नेता जीतन राम मांझी ( HAM Leader Jitan Ram Manjhi ) इस मामले में लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है। मन की बात: पीएम मोदी बोले- भारतीय रंग में ढला है चंद्रयान-2, निर्भीकता की मिली सीख
आजम खान के बयान पर बवाल क्यों बता दें कि गुरुवार को लोकसभा में तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान सपा सांसद आजम खान जब बोले तो हंगामा हो गया। दरअसल, आजम खान ने अपनी बात की शुरुआत एक शेर से की, जिसमें उन्होंने कहा- तू इधर-उधर की बात न कर…।
एनसीपी नेता शरद पवार ने मोदी सरकार पर लगाया सत्ता के दुरुपयोग का आरोप जिस वक्त आजम बोल रहे थे तब स्पीकर की कुर्सी पर भाजपा सांसद रमा देवी बैठी थीं। इसके बाद आजम खान के बयान पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से हंगामा शुरू हो गया जो अभी तक थमा नहीं है।