अमृतसर रेल हादसा: मरते-मरते भी कई कइयों की जान बचा गया ‘रावण’, मां ने कहा बेटे पर गर्व
आपको बता दें कि दिवंगत पूर्व सीएम एनडी तिवारी के पाथिर्व शरीर को लेकर शनिवार को उनकी पत्नी उज्जवला तिवारी और बेटा रोहित शेखर पंतनगर हवाई अड्डे पर पहुंचे थे। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय, यूपी के सिंचाई राज्य मंत्री बलदेव औलख समेत बड़ी संख्या में लोगों ने उनकी अगवानी की। वहां से लाकर पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए सर्किट हाउस में रख दिया गया था। तिवारी के पारिवारिक सदस्य दीपक बल्यूटिया के अनुसार स्व. एनडी तिवारी के अंतिम दर्शन का कार्यक्रम उनके घर पर तय था। इस बीच उनकी ताई का निधन होने के चलते अंतिम दर्शन सर्किट हाउस में रखना पड़ा। इसके पीछे कारण धार्मिक मान्यता हैं, क्योंकि पहा़डी परंपराओं के अनुसार दो पार्थिव शरीरों का एक साथ क्रिया कर्म नहीं किया जाता।
अमृतसर हादसा: दोनों ट्रेनों में थी यह खास तकनीक, ड्राइवर करता इस्तेमाल तो बच जाती लोगों की जान
वहीं, कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत भी काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में स्व. एनडी तिवारी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इसके साथ ही राज्य में नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हिर्देश भी दिवंगत पूर्व सीएम को श्रद्धांजलि देने पहुंचीं। उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी एनडी तिवारी के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि दी।