scriptगुजरात चुनाव: जिग्नेश मेवानी ने भरा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पर्चा, कांग्रेस देगी समर्थन | Gujarat election Jignesh Mevani contest as Independent file nomination | Patrika News
राजनीति

गुजरात चुनाव: जिग्नेश मेवानी ने भरा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पर्चा, कांग्रेस देगी समर्थन

दलित नेता जिग्नेश मेवानी गुजरात विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ेंगे। इसके लिए उन्होंने नामांकन भी दाखिल कर दिया है।

Nov 27, 2017 / 04:58 pm

Chandra Prakash

Jignesh Mevani
गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए पार्टियां अपने प्रत्याशियों को ऐलान कर रही हैं। इसी बीच दलित नेता जिग्नेश मेवानी ने ऐलान किया कि वो गुजरात विधानसभा चुनावों में कांग्रेस नहीं बल्कि निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ेंगे। जिग्नेश ने बनासकांठा जिले के वडगाम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इसके लिए उन्होंने सोमवार को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भी दाखिल कर दिया है।
https://twitter.com/jigneshmevani80/status/935086821981110274?ref_src=twsrc%5Etfw
वडगाम-11 से कांग्रेस ने किसी को नहीं दिया टिकट
कांग्रेस ने अपनी तीसरी सूची में वडगाम निर्वाचन क्षेत्र से किसी को भी टिकट नहीं दिया। इसके कयास लगाए जा रहे हैं कि वो इस सीट से जिग्नेश मेवानी को समर्थन दे सकती है। वडगाम-11 सीट पर चुनाव 14 दिसंबर को होना है।
गुजरात चुनाव: मनोज तिवारी का विवादित बयान, कांग्रेस के समर्थक देश के दुश्मन

https://twitter.com/jigneshmevani80/status/934977069817126912?ref_src=twsrc%5Etfw
हम लडेंगे, हम जीतेंगे
राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच नेता, सामाजिक कार्यकर्ता मेवानी ने यह घोषणा कांग्रेस द्वारा गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए दूसरे चरण के लिए तीसरी सूची जारी के बाद की है। मेवानी ने एक ट्वीट में कहा, दोस्तों, मैं गुजरात के बनासकांठा जिले के वडगाम-11 सीट से एक निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ रहा हूं। हम लड़ेंगे, हम जीतेंगे।

कांग्रेस की सूची में नहीं था नाम
जिग्नेश मेवानी के इस ऐलान से करीब एक घंटे पहले ही कांग्रेस अपने 76 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर चुकी थी। इसमें मेवानी को वडगाम से टिकट नहीं मिला। इससे पहले मेवानी ने चुनाव लड़ने में रुचि नहीं दिखाई थी और कांग्रेस के प्रति समर्थन दिखाया था।

ऊना कांड से चर्चा में आए
युवा दलित नेता मेवानी अहमदाबाद से उना के लिए दलित गर्व जुलूस निकालने के बाद सुर्खियों में आए थे। उन्होंने दलित जुलूस के जरिए बीते साल गोरक्षकों द्वारा सौराष्ट्र क्षेत्र में दलित चर्मकारों पर हुई ज्यादती का विरोध किया था।

केजरीवाल ने कहा- बधाई
इससे पहले उन्होंने किसी भी राजनीतिक दल में शामिल होने या चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं जताई थी। उन्होंने कांग्रेस के राहुल गांधी से मुलाकात की थी और उनकी पार्टी को समर्थन जताया था। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मेवानी को बधाई दी और युवा कार्यकर्ता को अपनी शुभकामनाएं दीं।

Hindi News / Political / गुजरात चुनाव: जिग्नेश मेवानी ने भरा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पर्चा, कांग्रेस देगी समर्थन

ट्रेंडिंग वीडियो