scriptसीक्रेट मीटिंग के वायरल वीडियो पर बोले हार्दिक पटेल, राहुल गांधी से मिलूंगा तो बता कर जाऊंगा | Gujarat election Hardik Patel tweet on secret meeting with Rahul Gnadh | Patrika News
राजनीति

सीक्रेट मीटिंग के वायरल वीडियो पर बोले हार्दिक पटेल, राहुल गांधी से मिलूंगा तो बता कर जाऊंगा

हार्दिक पटेल कहा कि मैं राहुल गांधी जी से नहीं मिला लेकिन जब मिलूंगा तो पूरे हिंदुस्तान को बता के जाऊंगा। उनके अगले गुजरात दौरे पर हम मिलेंगे।

Oct 24, 2017 / 04:27 pm

Chandra Prakash

Hardik Patel
नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी में रैलियों और तीखे बयानों की आंधी चल रही है। कांग्रेस जहां युवा पाटीदार चेहरों की मदद से गुजरात में कांग्रेस को पटखनी देना चाहती है, तो बीजेपी विकास और मोदी के चेहरे पर एकबार फिर गुजरात फतह करने की फिराक में है। इसी बीच खबर आई की पाटीदार समुदाय के नेता हार्दिक पटेल ने राहुल गांधी के साथ एक सीक्रेट मीटिंग की।
राहुल से मिलूंगा तो बता के जाऊंगा राजनीति के पंडित अभी इस मुलाकात की वजह से ही तलाश रहे थे कि हार्दिक पटेल ने खुद ट्विटर पर कई सवालों का जवाब दिया है। हार्दिक ने लिखा कि मैं राहुल गांधी जी से नहीं मिला लेकिन जब मिलूंगा तो पूरे हिंदुस्तान को बता के जाऊंगा। उनके अगले गुजरात दौरे पर हम मिलेंगे। भारत माता की जय
मुझे एजेंट कहने वाले खुद एजेंट इसके बाद हार्दिक ने उन लोगों को जवाब दिया जो उन्हें कांग्रेस का एजेंट कहते हैं। उन्होंने लिखा कि जो लोग मुझे कांग्रेस का एजेंट कहते हैं, वो खुद बीजेपी के एजेंट हैं. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि बीजेपी के लोग क्या बोलते हैं
पांच सितारा होटल का वीडियो लीक कैसे हुआ हार्दिक पटले इसके बाद भी नहीं रुके और वायरल हो रहे होटल के सीसीटीवी फुटेज को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि अपने ह्रदय पर हाथ रखें और बोलें की मैंने कोई गुनाह नहीं किया तो फिर पांच सितारा होटल के CCTV फ़ुटेज लीक कैसे ???
पाटीदार नेता की खरीद फरोख्त पर हमला पाटीदार नेता को एक करोड़ रुपए ऑफर किए जाने के मामले में भी हार्दिक पटले ने बीजेपी को घेरा है। उन्होंने लिखा कि विश्व की सबसे बडी मिसकॉल पार्टी को अपना सदस्य बनाने के लिए अब 1करोड़ देना पड रहा हैं। भाजपा वाले जासूसी करने में माहिर हैं। संजय जोशी की सीडी और महिला की जासूसी,अब मेरी जासूसी कर रहे हैं।
यह है वायरल हुआ वीडियो बता दें कि सोमवार को राहुल गांधी गुजरात दौरे पर थे। इस दौरान वो ओबीसी नेता अल्पेश ठोकार की रैली में शामिल हुए। इसी रैली में अल्पेश ने कांग्रेस की सदस्यता भी ग्रहण की। इसी बीच एक सीसीटीवी फुटेज का वीडियो तेजी से वायरल हुआ। स्थानीय मीडिया के मुताबिक हार्दिक पटेल ने एक पांच सितारा होटल में राहुल गांधी से गुपचुप मुलाकात की थी।

Hindi News / Political / सीक्रेट मीटिंग के वायरल वीडियो पर बोले हार्दिक पटेल, राहुल गांधी से मिलूंगा तो बता कर जाऊंगा

ट्रेंडिंग वीडियो