राजनीति

गुजरात चुनाव: अंतिम चरण में 68.70 फीसदी मतदान, दिग्गजों की किस्मत EVM में कैद

छिटपुट घटनाओं के साथ गुजरात का आखिरी चरण का चुनाव संपन्न हो गया । डिप्टी सीएम समेत 851 उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम में सील।

Dec 14, 2017 / 08:19 pm

Mohit sharma

अहमदाबाद: छिटपुट हिंसा की घटनाओं, ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतों और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कथित रोड शो की चर्चा के साथ गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे व अंतिम चरण का मतदान गुरुवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। मध्य व उत्तर गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों के लिए औसतन 68.70 फीसदी मतदान हुआ। सबसे ज्यादा 77 फीसदी मतदान साबरकांठा जिले में तो वहीं सबसे कम 60 फीसदी मतदान दाहोद में रिकॉर्ड किया गया। पहले चरण में कच्छ-सौराष्ट्र तथा दक्षिण गुजरात में गत 9 दिसम्बर को 66.75 फीसदी मतदान हुआ था। इस तरह गुजरात चुनाव की कुल 182 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया। अब मतगणना 18 दिसम्बर को होगी।

851 प्रत्याशियों की भविष्य सील

दूसरे चरण के चुनाव में भाजपा व कांग्रेस सहित कुल 851 उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम में सील हो गया। 25,575 पोलिंग स्टेशनों के 14,523 स्थलों पर मतदाताओं ने अपने वोट डाले। भाजपा ने सभी 93 सीटों तथा कांग्रेस ने 91 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे। इस चरण में भाजपा की ओर से उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल (मेहसाणा), कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र सिंह चुडासमा (धोळका), शंकर चौधरी (वाव), प्रदीप सिंह जाडेजा (वटवा), जयद्रथसिंह परमार सहित 8 मंत्रीगण, विधानसभा उपाध्यक्ष शंभूजी ठाकोर, तथा वरिष्ठ नेता जयनारायण व्यास (सिद्धपुर) चुनाव मैदान में थे। वहीं कांग्रेस की ओर से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सिद्धार्थ पटेल (डभोई), शैलेष परमार (दाणीलीमडा) के साथ-साथ ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर (राधनपुर) तथा कांग्रेस समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार जिग्नेश मेवाणी (वडगाम) के भी राजनीतिक भाग्य का फैसला होगा। जनता चुनाव मैदान में खड़े कांग्रेस के बागी तीन भाजपा नेताओं-डॉ तेजश्रीबेन पटेल (वीरमगाम), सी.के. राउलजी (गोधरा) व अमित चौधरी (माणसा) के भी राजनीतिक भविष्य का फैसला करेगी।

दो गुटों में झड़प

चुनाव को लेकर मेहसाणा के विशनगर में हसनपुर गांव में एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच झड़प हो गई। पुलिस को बाद में हालात सामान्य करने के लिए मजबूरन लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसमें 10 लोग घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बनासकांठा, पाटण, सांबरकांठा, मेहसाणा, गांधीनगर, अहमदाबाद, अरावली, महिसागर, पंचमहल , दाहोद, खेड़ा, आणंद, वडोदरा और छोटा उदयपुर जिलों में सुबह आठ बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई और यह शाम पांच बजे तक जारी रहेगी। कुल 14,523 स्थानों पर 25,575 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां लगभग 2 करोड़ मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे।

रोड शो किया

कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अहमदाबाद के राणिप क्षेत्र में वोट डालने के बाद रोड शो करने की शिकायत निर्वाचन आयोग से की। मोदी ने अहमदाबाद के राणिप क्षेत्र के निशान विद्यालय में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने वोट डालने के बाद कार में सवार होकर स्याही लगी उंगली दिखाते हुए कुछ दूर तक रोड शो किया। इस दौरान वह वहां उमड़ी भीड़ की तरफ हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। मतदान के दौरान रोड शो को कांग्रेस ने आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए निर्वाचन आयोग से शिकायत की है।

Hindi News / Political / गुजरात चुनाव: अंतिम चरण में 68.70 फीसदी मतदान, दिग्गजों की किस्मत EVM में कैद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.