scriptGujarat Election 2022: मनीष सिसोदिया गुजरात में निकालेंगे यात्रा, अरविंद केजरीवाल ने कहा – ‘गुजरात बदलाव मांग रहा है’ | Gujarat Election 2022: Manish Sisodia will take out a yatra in Gujarat, Arvind Kejriwal said - 'Gujarat is asking for change' | Patrika News
राजनीति

Gujarat Election 2022: मनीष सिसोदिया गुजरात में निकालेंगे यात्रा, अरविंद केजरीवाल ने कहा – ‘गुजरात बदलाव मांग रहा है’

दिल्ली और पंजाब की तरह आम आदमी पार्टी अब गुजरात के लोगों के सामने भी उसी रणनीति के हिसाब से अपने सियासी कदम को आगे बढ़ा रही है। एक तरफ केजरीवाल गुजरात का ताबड़तौड़ दौरा कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ लोक लुभावने वालों के जरिए सियासी माहौल बना रहे हैं।

Sep 10, 2022 / 02:57 pm

Archana Keshri

Manish Sisodia will take out a yatra in Gujarat, Arvind Kejriwal said - 'Gujarat is asking for change'

Manish Sisodia will take out a yatra in Gujarat, Arvind Kejriwal said – ‘Gujarat is asking for change’

दिल्ली के बाद पंजाब में सत्ता हासिल कर चुकी आम आदमी पार्टी (आप) की निगाहें अब गुजरात, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा पर है। चुनावी सरगर्मी बढ़ने के साथ ही सीएम केजरीवाल की सक्रियता भी बढ़ रही हैं। इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल 12 और 13 सितंबर को दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया है कि जल्द ही मनीष सिसोदिया गुजरात में यात्रा निकालने वाले हैं।

संबंधित खबरें

 


दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी ने गुजरात में अपना पूरा फोकस किया हुआ है। इस साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है और आप पहले ही 29 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। वहीं, अब अपने अगले दौरे को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया, “गुजरात बदलाव माँग रहा है। जल्द ही मनीष सिसोदिया जी गुजरात में निकालेंगे यात्रा- बस, अब परिवर्तन चाहिए।”
https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1568513264988078082?ref_src=twsrc%5Etfw
 


सीएम केजरीवाल ने पिछली बार 2 और 3 सितंबर को राज्य का दौरा किया था, जिसमें उन्होंने 2 लाख रुपये तक की कृषि ऋण माफी, किसानों को दिन में बिजली आपूर्ति और उपज की खरीद के लिए एक एमएसपी तंत्र बनाने जैसे वादे किए थे। अन्य वादों में उन्होंने पहले के दौरों में 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली, 3,000 रुपये का बेरोजगारी भत्ता, 10 लाख सरकारी नौकरी आदि शामिल हैं।
 


सीएम अरविंद केजरीवाल एक तरफ गुजरात का ताबड़तोड़ दौरा कर रहे हैं तो दूसरी तरफ लोक लुभावने वादों के जरिए सियासी माहौल बना रहे हैं। आज उन्होंने एक ट्वीट कर कहा, “पहले दिल्ली में भी बिजली कटौती बहुत होती थी। अब 24 घंटे बिजली आती है। सूरत के सभी कारोबारी भाइयों से मेरा वादा है, दिल्ली की तरह गुजरात में भी आपको 24 घंटे बिजली देंगे।”

यह भी पढ़ें

‘झीलों की सिटी बनेगी दिल्ली’: CM अरविंद केजरीवाल ने पर्यटन को बढ़ावा देने की बताई योजना

Hindi News / Political / Gujarat Election 2022: मनीष सिसोदिया गुजरात में निकालेंगे यात्रा, अरविंद केजरीवाल ने कहा – ‘गुजरात बदलाव मांग रहा है’

ट्रेंडिंग वीडियो