दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी ने गुजरात में अपना पूरा फोकस किया हुआ है। इस साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है और आप पहले ही 29 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। वहीं, अब अपने अगले दौरे को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया, “गुजरात बदलाव माँग रहा है। जल्द ही मनीष सिसोदिया जी गुजरात में निकालेंगे यात्रा- बस, अब परिवर्तन चाहिए।”
सीएम केजरीवाल ने पिछली बार 2 और 3 सितंबर को राज्य का दौरा किया था, जिसमें उन्होंने 2 लाख रुपये तक की कृषि ऋण माफी, किसानों को दिन में बिजली आपूर्ति और उपज की खरीद के लिए एक एमएसपी तंत्र बनाने जैसे वादे किए थे। अन्य वादों में उन्होंने पहले के दौरों में 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली, 3,000 रुपये का बेरोजगारी भत्ता, 10 लाख सरकारी नौकरी आदि शामिल हैं।
सीएम अरविंद केजरीवाल एक तरफ गुजरात का ताबड़तोड़ दौरा कर रहे हैं तो दूसरी तरफ लोक लुभावने वादों के जरिए सियासी माहौल बना रहे हैं। आज उन्होंने एक ट्वीट कर कहा, “पहले दिल्ली में भी बिजली कटौती बहुत होती थी। अब 24 घंटे बिजली आती है। सूरत के सभी कारोबारी भाइयों से मेरा वादा है, दिल्ली की तरह गुजरात में भी आपको 24 घंटे बिजली देंगे।”