Weather Updates: Delhi-NCR में बारिश से सड़कों पर पानी, घंटों जाम से जूझते रहे लोग
अर्थव्यवस्था की दुर्गत को लेकर सरकार को नसीहत
पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने रविवार को ट्वीट के माध्यम से अर्थव्यवस्था की दुर्गत को लेकर सरकार को नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च बढ़ाए जिससे कि अर्थव्यवस्था को फिर से पुर्नजीवित किया जा सके। आपको बता दें कि देश की जीडीपी चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में माइनस 24 प्रतिशत तक गिर गई है। एक के बाद एक ट्वीट में कांग्रेस नेता ने कहा कि अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए मांग बढ़ाना जरूरी है। 50 प्रतिशत गरीब परिवारों को कैश ट्रांसफर किया जाना चाहिए। जबकि मुफ्त अनाज बांटने के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च बढ़ाना भी जरूरी है।
PM Narendra Modi के जन्मदिन की तैयारियां शुरू, इस बार BJP ने बनाई खास कार्य योजना
अर्थव्यवस्था को फिर से जीवित करने के लिए पैसे की जरूरत पड़ेगी
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अपने एक ट्वीट में कहा कि गोदामों में पड़े अनाज का उपयोग भुगतान करने में भी किया जा सकता है। लोक निर्माण कार्य पर इस तरह से खर्च करने पर बैंक की वित्तीय स्थिति सुधरेगी और वो ज्यादा से ज्यादा कर्ज दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को फिर से जीवित करने के लिए पैसे की जरूरत पड़ेगी। सरकार को इसके लिए कर्ज लेना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इन सब योजना पर अमल करने के लिए धन की जरूरत होगी। ऐसे में अगर कर्ज भी लेना पड़े तो संकोच न करें।
देश में Coronavirus का कहर जारी, Congress MP Deepender Singh Hooda भी संक्रमित
अंतिम उपाय के तौर पर राजकोषीय घाटे का मौद्रीकरण
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार अधिक धन जुटाने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष, विश्वबैंक, एशियाई विकास बैंक आदि की 6.5 अरब डॉलर की पेशकश का इस्तेमाल कर सकती है। जबकि अंतिम उपाय के तौर पर राजकोषीय घाटे का मौद्रीकरण भी किया जा सकता है।