उत्पल ने बीजेपी ने जोरदार हमला किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी जिस दिशा में आगे बढ़ रही है, उससे यही कहा जा सकता है कि भगवा पार्टी ने अब विश्वास और प्रतिबद्धता जैसे शब्द खत्म हो गए हैं।
उत्पल के कहा है कि जब तक मेरे पिता थे तब तक बीजेपी में विश्वास और प्रतिबद्धता जैसे शब्द मूल थे। लेकिन 17 मार्च के बाद ये दोनों शब्द भगवा पार्टी से खत्म हो गए हैं। 17 मार्च से ही भगवा पार्टी ने अपनी अलग दिशा पकड़ ली है। ये तो आने वाला वक्त बताएगा कि वो कितने सही हैं।
यहां ये जान लें कि गोवा विधानसभा में कांग्रेस के 15 विधायक हैं, जिनमें से 10 विधायक बुधवार शाम बीजेपी में शामिल हो गए। उन्होंने बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष को पार्टी से इस्तीफा देने की जानकारी दी। इसके बाद से ही लगातार इस घटनाक्रम को बीजेपी की रणनीति का हिस्सा बताया जा रहा है।
विपक्ष का बीजेपी पर बड़ा आरोप
दरअसल बीजेपी लगातार जिन प्रदेशों में उनकी सत्ता नहीं है वहां विधायकों को तोड़ने में जुटी है। कांग्रेस समेत विपक्ष लगातार आरोप भी लगा रहा है कि बीजेपी लगातार विधायकों धन और बल दिखाकर खरीदने की कोशिश कर रही है।