राजनीति

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को जम्मू एयरपोर्ट पर रोका, वापस दिल्ली भेजा गया

Ghulam Nabi Azad को जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करने से रोका गया
आजाद को जम्मू एयरपोर्ट से दिल्ली भेज दिया गया
कश्मीर मसले को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर

Aug 21, 2019 / 09:20 am

Mohit sharma

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 निष्क्रिय होने के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

कश्मीर मसले को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर है।

इस क्रम में आज जम्मू-कश्मीर के लिए निकले कांग्रेस सांसद और राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ( Ghulam Nabi Azad ) को राज्य में प्रवेश करने से रोक लिया गया।

INX केस: चिदंबरम की मुसीबत बढ़ी, कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका की खारिज

https://twitter.com/ANI/status/1163766049290035200?ref_src=twsrc%5Etfw

कांग्रेस नेता को जम्मू एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया, जिसके बाद उनको वापस दिल्ली भेज दिया गया।

दरअसल, गुलाम नबी आजाद आर्टिकल 370 हटने के बाद से ही जम्मू-कश्मीर के लोगों से मिलने का प्रयास कर रहे हैं।

आपको बता दें कि गुलाम नबी आजाद जम्मू-कश्मीर राज्य के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं।

जम्मू—कश्मीर: पुंछ में पाक ने तोड़ा सीजफायर, गोलीबारी में एक जवान शहीद

पहले भी नहीं करने दिया था प्रवेश

आपको बता दें कि इससे पहले भी बीते 8 अगस्त को कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को श्रीनगर हवाई अड्डे पर बाहर निकलने से रोक दिया गया था। कुछ देर बाद उन्हें एयरपोर्ट से वापस दिल्ली भेज दिया गया।

आरक्षण के मुद्दे पर भड़कीं प्रियंका गांधी- RSS के मंसूबे खतरनाक

news

कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री आजाद ने इसको लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की भी कड़ी आलोचना की थी।

वह जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद-370 को निरस्त करने और राज्य के बंटवारे के केंद्र सरकार के फैसले पर कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करने पहुंचे थे।

Hindi News / Political / कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को जम्मू एयरपोर्ट पर रोका, वापस दिल्ली भेजा गया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.