राजनीति

दिल्ली को पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग पर AAP का नया नारा- LG साहेब दिल्ली छोड़ो

दिल्ली को पूर्ण राज्य के दर्जें की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस आमने सामने है।

Jun 10, 2018 / 02:50 pm

Prashant Jha

दिल्ली को पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग पर AAP का नया नारा- LG साहेब दिल्ली छोड़ो

नई दिल्ली :दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने को लेकर आम आदमी पार्टी की आज बैठक हुई। बैठक में दिल्ली को पूर्ण राज्य देने की मांग की गई। सीएम केजरीवाल ने LG को दिल्ली छोड़ों का नारा दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की घर पर हुई बैठक में यह नारा दिया गया है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि आंदोलन का वक्त आ गया है। इस दौरान आप नेता और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शीला दीक्षित पर भी पलटवार किया। केजरीवाल ने ट्वीट किया कि शीला जी, आपके समय बिजली और पानी बिल के बढ़े दामों के चलते जनता परेशान थी। सरकारी स्कूलों, अस्पतालों का जो हाल था उसको लेकर सब जानते हैं। प्राइवेट स्कूल मनमानी फीस वसूलते थे। लेकिन हमारी सरकार ने ये सब ठीक किया। आपके समय 10 साल केन्द्र में आपकी अपनी सरकार थी, अपने एलजी थे। मैं आपको खुला चैलेंज करता हूं कि एक साल मोदी राज में दिल्ली चला के दिखा दें।
जनता काम चाहती है ना की बहाना

इससे पहले दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आम आदमी पार्टी के दिल्ली के पूर्ण राज्य की मांग पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है । उन्होंने कहा, “दिल्ली एक संघीय क्षेत्र है, जो आंशिक रूप से केंद्र द्वारा शासित है। हमें सह-संचालन और काम करना है। हमारे 15 वर्षों में सत्ता में, हमने कभी केंद्र या एलजी के साथ कोई संघर्ष नहीं किया था। यह काम नहीं करने का बहाना नहीं हो सकता है। जनता काम चाहती है न कि प्रशासन की ढेर सारी बहानेबाजी और शिकायत। इससे पहले 9 जून को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि आप दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य की मांग पर एक सार्वजनिक अभियान शुरू करेंगे।
केजरवील ने पीएम पर कसा था तंज

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के इशारे पर केंद्रीय जांच ब्‍यूरो (सीबीआई) और एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो (एसीबी) ने दिल्‍ली जल बोर्ड से कैसी भी फाइलें उठाना शुरू कर दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘किसी एक विषय पर जांच नहीं हो रही। क्‍योंकि अब मेरे पास उस मंत्रालय का प्रभार है तो उनका प्रयास है कि मुझे किसी तरह फंसा दिया जाए। पीएम, एलजी और भाजपा, अगर आपके पास कोई विशेष जानकारी है तो जरूर जांच करें। लेकिन दिल्‍ली सरकार के सभी विभागों को पैरालाइज कर दिल्‍ली के लोगों को पीड़ा न दें।’

Hindi News / Political / दिल्ली को पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग पर AAP का नया नारा- LG साहेब दिल्ली छोड़ो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.