राजनीति

तमिलनाडु के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष PH पांडियन का निधन, दौड़ी शोक की लहर

तमिलनाडु विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष PH पांडियन का निधन
पांडियन 1985-1989 तक तमिलनाडु विधानसभा के अध्यक्ष रहे
वह 1977, 1980 और 1984 में चेरान्मादेवी सीट से विधायक चुने गए

Jan 04, 2020 / 01:35 pm

Mohit sharma

तमिलनाडु के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष PH पांडियन का निधन

नई दिल्ली। अन्नाद्रमुक (AIADMK) नेता और तमिलनाडु विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष पी.एच. पांडियन ( Former Tamil Nadu Assembly Speaker PH Pandian ) का शनिवार सुबह यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।

वह बीमार चल रहे थे। पेशे से वकील पांडियन 1985-1989 तक तमिलनाडु विधानसभा के अध्यक्ष रहे।

वह 1977, 1980 और 1984 में अपने पैतृक चेरान्मादेवी विधानसभा सीट से विधायक चुने गए।

महाराष्ट्र: उद्धव सरकार को झटका, अब्दुल सत्तार का मंत्रीपद से इस्तीफा

 

https://twitter.com/ANI/status/1213321553351303168?ref_src=twsrc%5Etfw

धूप के बीच शीत लहर का सितम जारी, कोहरे से दिल्ली आने वाली 19 ट्रेनें लेट

पांडियन 1987 में तब सुर्खियों में आए जब उन्होंने विधायिका की अवमानना के मामले में तमिल पत्रिका आनंदा विकटन के मालिक एस. बालासुब्रह्मण्यम को जेल भेजने के मामले में कहा था कि विधानसभा अध्यक्ष के पास ‘बहुत शक्ति’ होती है। पत्रिका में एक विवादित कार्टून प्रकाशित हुआ था। पांडियन ( AIADMK leader PH Pandian ) ने मद्रास हाईकोर्ट ( Madras High Court ) द्वारा जारी समनों को स्वीकार करने से यह कहते हुए इंकार कर दिया कि वह विधानसभा अध्यक्ष हैं।

देश की राजधानी दिल्ली में शीत लहर और कोहरे का सितम जारी

अन्नाद्रमुक ( ( AIADMK ) की महासचिव जे. जयललिता ( J. Jayalalithaa ) के निधन के बाद शशिकला नटराजन ( Sasikala Natarajan ) का विरोध करने वालों में वह भी थे। पांडियन के निधन पर तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने कहा कि तमिलनाडु विधानसभा और लोकसभा में उन्होंने दक्षिणी तमिलनाडु का मजबूती से प्रतिनिधित्व किया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party of India
) की तमिलनाडु इकाई के सचिव आर. मुथरासन ने भी पांडियन के निधन पर शोक जताया है।

 

Hindi News / Political / तमिलनाडु के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष PH पांडियन का निधन, दौड़ी शोक की लहर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.