तनावड़े शनिवार को शीर्ष पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार के तौर पर उभरे।
थिविम विधानसभा निर्वाचन ( Tivim assembly election ) क्षेत्र के पूर्व विधायक तनावड़े पार्टी के आंतरिक चुनाव में शनिवार को अकेले नामित हुए।
यह खबर भी पढ़ें— प्रियंका गांधी ने भाजपा को घेरा, गौरव चंदेल हत्याकांड में उप्र सरकार को बताया सुस्त
यह खबर भी पढ़ें— पश्चिम बंगाल: बेलूर मठ से बोले PM मोदी, सीएए अधिकार देने के लिए है, लेने के लिए नहीं
तनावड़े को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पर्यवेक्षक अविनाश राय खन्ना ( Avinash Rai Khanna ) की मौजूदगी में औपचारिक रूप से राज्य का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
उन्हें पणजी में एक समारोह में अध्यक्ष चुना गया।
तनावड़े ने राज्यसभा सांसद विनय तेंदुलकर ( Rajya Sabha MP Vinay Tendulkar ) से प्रभार ग्रहण किया। तेंदुलकर 2012 से दो कार्यकाल तक गोवा भाजपा के अध्यक्ष रहे हैं।