अब्दुल्ला ने कहा है कि अनुच्छेद 35ए ( Article 35A ) को नहीं हटाया जाना चाहिए। यही नहीं पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि हम चाहते हैं कि राज्य में जल्द से जल्द विधानसभा चुनाव कराए जाएं।
घाटी में लगातार सियासी माहौल गर्माता जा रहा है। फारूक अब्दुल्ला का बयान ऐसे समय आया है जब एक दिन पहले रविवार को ही पीडपी नेता और पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने भी आर्टिकल 35ए को लेकर अपना रुख साफ किया था।
महबूबा मुफ्ती का बयान, बारूद को हाथ लगाने जैसा है 35A से छेड़छाड़ करना दहशत का माहौल बनाया जा रहा
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि राज्य में एक लाख सुरक्षाबलों के जवानों को भेजना प्रदेश में डर के माहौल को बढ़ावा दे रहा है।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि राज्य में एक लाख सुरक्षाबलों के जवानों को भेजना प्रदेश में डर के माहौल को बढ़ावा दे रहा है।
अब्दुल्ला ने कहा कि राज्य इस वक्त शांतिपूर्ण दौर से गुजर रहा था, सुरक्षा बलों को भेजे जाने के बाद लोगों में संशय पैदा हो गया है। …तो हटानी पड़ेगी हर धारा
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि जो लोग धारा 35ए हटाते हैं, उन्हें संविधान की हर धारा हटानी होगी। अब्दुल्ला ने कहा कि 1947 के दौर में जाकर हर धारा को खत्म करना होगा।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि जो लोग धारा 35ए हटाते हैं, उन्हें संविधान की हर धारा हटानी होगी। अब्दुल्ला ने कहा कि 1947 के दौर में जाकर हर धारा को खत्म करना होगा।
इससे पहले मुफ्ती ने दिया बयान
आपको बता दें कि इससे पहले रविवार को पीडीपी के 20वें स्थापना दिवस पर पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने भी कहा था कि धारा 35ए से छेड़छाड़ करना, बारूद में आग लगाने जैसा है। जो भी इससे छेड़छाड़ करेगा उसका हाथ ही नहीं जिस्म भी जल कर राख हो जाएगा।
आपको बता दें कि इससे पहले रविवार को पीडीपी के 20वें स्थापना दिवस पर पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने भी कहा था कि धारा 35ए से छेड़छाड़ करना, बारूद में आग लगाने जैसा है। जो भी इससे छेड़छाड़ करेगा उसका हाथ ही नहीं जिस्म भी जल कर राख हो जाएगा।