अलका राय ने अपने पत्र में आगे लिखा,”प्रत्येक पीडि़त को उस क्षण की प्रतीक्षा है, जब मुख़्तार को उसके किए की कड़ी सज़ा मिलेगी। मुझे विश्वास है कि यदि आपके मन में थोड़ी भी संवेदना होगी तो आप ना सिर्फ मेरे पत्र का जवाब देंगी बल्कि मुख़्तार अंसारी को सज़ा दिलाने में मेरी मदद भी करेंगी”।
उन्होंने आरोप लगाया कि कई बार अदालत मुख्तार अंसारी को तलब कर चुकी है। पुलिस भी जब मुख्तार को लेने पंजाब गई तो सरकार ने उसे बेड रेस्ट पर रख दिया। कांग्रेस के इस रवैए से सैकड़ों पीडि़त काफी परेशान है।