गौरतलब है कि मंगलवार को लोकसभा में अनुच्छेद 370 पर जमकर बहस हुई। सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर जमकर छींटाकशी की।
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में धारा 35 ए और धारा 370 खत्म होने के बाद डीजीपी ओपी सिंह ने कश्मीरियों के लिए की बड़ी घोषणा
हम ग्रेनेडबाज नहीं- फारूक अब्दुल्ला
श्रीनगर में अपने आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि आज नेताओं को जेल में डाला जा रहा है। आखिर मैं पूछता हूं कि उमर अब्दुल्ला को जेल में डालने की क्या जरूरत पड़ गई। हम कोई पत्थरबाज नहीं है और ना ही ग्रेनेड फेंकने वाले कि जब मन करे तब जेल में डाल दें। ये वो भारत नहीं जिस पर हमने भरोसा किया था।हम लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र को मानने वाले लोग हैं।