नागरिकों की हत्या पर जताया दुख
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कश्मीर में बेगुनाह लोगों का कत्ल करना अफसोसजनक है। यह एक साजिश के तहत किया जा रहा है। यह कश्मीर के लोगों को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है। मैं पूरे देश को यह बताना चाहता हूं कि इसमें हम कश्मीरियों का हाथ नहीं है और न ही मैं या कोई भी कश्मीरी इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वालों के साथ है। मीडिया से बात करते हुए डॉ. अब्दुल्ला ने कहा कि ये हत्याएं कश्मीर का माहौल को खराब करने और कश्मीरियों को बदनाम करने की साजिश है।
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कश्मीर में बेगुनाह लोगों का कत्ल करना अफसोसजनक है। यह एक साजिश के तहत किया जा रहा है। यह कश्मीर के लोगों को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है। मैं पूरे देश को यह बताना चाहता हूं कि इसमें हम कश्मीरियों का हाथ नहीं है और न ही मैं या कोई भी कश्मीरी इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वालों के साथ है। मीडिया से बात करते हुए डॉ. अब्दुल्ला ने कहा कि ये हत्याएं कश्मीर का माहौल को खराब करने और कश्मीरियों को बदनाम करने की साजिश है।
इस दौरान फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए, इस हिंसा को रोकने के लिए अगर भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत होती है तो अच्छा है। इन घटनाओं को रोकने के लिए कोई भी रास्ता अगर दोस्ती की ओर ले जाए तो अच्छा है। फिलहाल प्रदेश में शांति बहाली के लिए हरसंभव प्रयास करने की जरूरत है। बता दें कि फारुक इससे पहले कश्मीरी पंड़ित की हत्या पर भी इसी तरह का रुख अख्तियार करते दिखे थे।
24 घंटे में 4 लोगों की हत्या गौरतलब है कि कश्मीर में आतंकियों ने 24 घंटे में 4 गैर-कश्मीरियों की हत्या कर दी है। जानकारी के मुताबिक कल आतंकियों यूपी और बिहार के दो मजदूरों की हत्या कर दी थी। वहीं आज फिर आतंकियों ने कुलगाम जिले में दो गैर-कश्मीरी नागरिकों की हत्या कर दी। मृतकों की पहचान बिहार के निवासी राजा और जोगिंदर के रूप में हुई है। इसके साथ ही इस हमले में चुनचुन देव नाम का एक शख्स घायल भी हो गया।
यह भी पढ़ें