scriptकश्मीर में हो रही हत्याओं पर बोले फारूक अब्दुल्ला, ये हमें बदनाम करने की साजिश | Farooq Abdullah says people killing is conspiracy to defame kashmiris | Patrika News
राजनीति

कश्मीर में हो रही हत्याओं पर बोले फारूक अब्दुल्ला, ये हमें बदनाम करने की साजिश

जम्मू-कश्मीर में हो रही गैर-कश्मीरियों की हत्या पर फारूक अब्दुल्ला ने दुख जताया है। उनका कहना है कि ये हत्याएं कश्मीरियों को बदनाम करने की साजिश के तहत की जा रही हैं।

Oct 17, 2021 / 09:56 pm

Nitin Singh

Farooq Abdullah says people killing is conspiracy to defame kashmiris

Farooq Abdullah says people killing is conspiracy to defame kashmiris

नई दिल्ली। कश्मीर में इन दिनों आतंकी हमले बढ़ गए हैं। वहीं आतंकी इन दिनों खास तौर पर आम नागरिकों या गैर-कश्मीरियों को निशाना बना रहे हैं। बीते 24 घंटे में कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में यूपी और बिहार के रहने वाले 4 मजदूरों की आतंकियों ने हत्या कर दी। वहीं एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है। कश्मीर में हो रही बाहरी नागरिकों की हत्या पर अब नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि ये हत्याएं हमें बदनाम करने की साजिश के तहत की जा रही हैं।
नागरिकों की हत्या पर जताया दुख
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कश्मीर में बेगुनाह लोगों का कत्ल करना अफसोसजनक है। यह एक साजिश के तहत किया जा रहा है। यह कश्मीर के लोगों को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है। मैं पूरे देश को यह बताना चाहता हूं कि इसमें हम कश्मीरियों का हाथ नहीं है और न ही मैं या कोई भी कश्मीरी इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वालों के साथ है। मीडिया से बात करते हुए डॉ. अब्दुल्ला ने कहा कि ये हत्याएं कश्मीर का माहौल को खराब करने और कश्मीरियों को बदनाम करने की साजिश है।
https://twitter.com/ANI/status/1449704123037732879?ref_src=twsrc%5Etfw
इस दौरान फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए, इस हिंसा को रोकने के लिए अगर भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत होती है तो अच्छा है। इन घटनाओं को रोकने के लिए कोई भी रास्ता अगर दोस्ती की ओर ले जाए तो अच्छा है। फिलहाल प्रदेश में शांति बहाली के लिए हरसंभव प्रयास करने की जरूरत है। बता दें कि फारुक इससे पहले कश्मीरी पंड़ित की हत्या पर भी इसी तरह का रुख अख्तियार करते दिखे थे।
24 घंटे में 4 लोगों की हत्या

गौरतलब है कि कश्मीर में आतंकियों ने 24 घंटे में 4 गैर-कश्मीरियों की हत्या कर दी है। जानकारी के मुताबिक कल आतंकियों यूपी और बिहार के दो मजदूरों की हत्या कर दी थी। वहीं आज फिर आतंकियों ने कुलगाम जिले में दो गैर-कश्मीरी नागरिकों की हत्या कर दी। मृतकों की पहचान बिहार के निवासी राजा और जोगिंदर के रूप में हुई है। इसके साथ ही इस हमले में चुनचुन देव नाम का एक शख्स घायल भी हो गया।
यह भी पढ़ें

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के निशाने पर नागरिक, 24 घंटे में यूपी-बिहार के 4 नागरिकों की मौत

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कुलगाम में हुए हमले की जानकारी दी है। पुलिस के मुताबिक कुलगाम के वानपोह इलाके में आतंकियों ने आज गैर-स्थानीय मजदूरों के घर में घुसकर उन पर गोलियां चला दीं। इस दौरान घर में तीन लोग मौजूद थे, हमले में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीसरी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Hindi News / Political / कश्मीर में हो रही हत्याओं पर बोले फारूक अब्दुल्ला, ये हमें बदनाम करने की साजिश

ट्रेंडिंग वीडियो