इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान तो कर दिया, लेकिन 700 किसानों की मौत की जिम्मेदारी कौन लेगा। सरकार की बातों पर लोगों को अभी भी भरोसा नहीं है, BJP के कुछ नेता कृषि कानूनों को वापस लाने की बात कह रहे हैं। जब तक संसद में निर्णय नहीं हो जाता और MSP पर कानून नहीं बन जाता, तब तक किसानों की मांगे पूरी नहीं होंगी।
यह भी पढ़ें