राजनीति

राजीव गांधी पर पीएम मोदी के बयान से बवाल, अब फराह खान ने राहुल को दी ये बड़ी सलाह

पीएम मोदी के राजीव गांधी पर बयान से मचा बवाल
नेताओं के बाद अब कलाकारों ने भी दी प्रतिक्रिया
फराह खान बोलीं- राहुल गांधी ने नहीं देना चाहिए जवाब

May 06, 2019 / 12:22 pm

धीरज शर्मा

राजीव गांधी पर पीएम मोदी के बयान से बवाल, अब फराह खान ने राहुल को दी ये बड़ी सलाह

नई दिल्ली। देश की 17वीं लोकसभा के लिए हो रहे चुनाव के पांचवे चरण का मतदान जारी है। लेकिन इस बीच नेताओं की जुबानी जंग और विवादित बयान भी चरम पर है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बयानबाजी में पीछे नहीं हैं। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर बयान देकर उन्होंने एक नए विवाद को खड़ा कर दिया है। पीएम मोदी के बयान के बाद बॉलीवुड के कई अभिनेता और अभिनेत्री अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इसी कड़ी में अभिनेता संजय खान की बेटी फराह अली खान का नाम भी जुड़ गया है, जिन्होंने बकायदा ट्वीट के जरिये राहुल गांधी के लिए बड़ी बात कह दी है।
अपनी ही पार्टी के लोगों से भिड़े तेजप्रताप यादवः कार्यकर्ताओं ने लगाए मुर्दाबाद के नारे, राबड़ी ने कराया शांत


फराह खान ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उनके पिता पर दिए बयान पर तवज्जो न देते हुए प्रतिक्रिया नहीं करनी चाहिए। हालांकि उन्होंने राहुल की ओर से दी गई प्रतिक्रिया की तारीफ भी की है। फराह खान ने ट्वीट करके लिखा है कि आखिर प्रधानमंत्री मोदी के लिए राजीव गांधी क्या मायने रखते हैं। किसने कहा है कि उनकी राय का कोई महत्व है।
सनी देओल के नाम ने बढ़ाई भाजपा की मुश्किल, अब चुनाव आयोग का सहारा

फराह ने आगे लिखा है कि वह (पीएम मोदी) हमेशा ही लोगों के बारे में गलत बोलते हैं, लेकिन वह आतंकियों, हत्या के आरोपियों के खिलाफ नहीं बोलते क्योंकि ऐसे लोग उनकी पार्टी से टिकट लेकर चुनाव लड़ रहे हैं। राहुल गांधी को पीएम मोदी के आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए दरअसल पीएम मोदी यही चाहते हैं कि राहुल गांधी प्रतिक्रिया दें।
आपको बता दें कि शनिवार को अपने बयान में पीएम मोदी ने कहा था कि राजीव गांधी का जीवन भ्रष्टाचारी नंबर-1 के तौर पर खत्म हुआ। पीएम के इस बयान के बाद न सिर्फ कांग्रेस बल्कि अन्य राजनीतिक दलों से भी कड़ी प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गई थीं।

Hindi News / Political / राजीव गांधी पर पीएम मोदी के बयान से बवाल, अब फराह खान ने राहुल को दी ये बड़ी सलाह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.