एनसीपी में शामिल होंगे वाघेला गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और कद्दावर नेता शंकर सिंह वाघेला ने विधानसभा चुनाव के पहले ही कांग्रेस का दामन छोड चुके थे। उन्होंने जनविकल्प नामक मोर्चा बनाकर सवा सौ प्रत्याशी मैदान में उतारे थे, लेकिन सभी को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले एनसीपी में उनके जाने की अटकलें तेज हो गई है। राज्यसभा चुनाव में उनपर भाजपा की मदद करने के आरोप लगे थे। इतना ही नहीं वाघेला ने गुजरात की जनता की हित में राजनीतिक रूप से सक्रिय रहने का एलान करते हुए कहा था कि अब वे किसी राजनीतिक दल में शामिल नहीं होंगे, लेकिन माना जा रहा है कि आगामी 30 जनवरी को एनसीपी सुप्रीमो शरद पंवार की मौजदूगी में वाघेला एनसीपी में शामिल होंगे। एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पटेल का कहना है कि वाघेला 30 जनवरी को एनसीपी में शामिल होंगे।
जनसंघ से शुरू किया था अपना करियर यहां आपको बता दें कि आरएसएस और जनसंघ से अपनाा करियर की शुरुआत करने वाले वाघेला ने बीते दो दशक तक कांग्रेस में रहकर केन्द्रीय मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के साथ नेता विपक्ष जैसे पद काभी लाभ उठाया। लेकिन, मुख्यमंत्री का उम्मीदवार नहीं बनाए जाने से नाराज वाघेला ने कांग्रेस छोडकर अपना जनविकल्प मोर्चे का गठन कर लिया था। अब देखना यह है कि वाघेला का एनसीपी में शामिल होने से कांग्रेस को क्या नुकसान होता है।