राजनीति

मोदी-शाह को क्लीन चिट से चुनाव आयोग में मचा घमासान, CEC सुनील अरोड़ा ने जारी किया स्पष्टीकरण

आचार संहित का उल्लघंन करने वाले नेताओं को क्लीन चिट दिए जाने पर चुनाव आयोग में मतभेद गहराए
 

अशोक लवासा ने CEC को लिखा पत्र, कहा- मेरी असहमति सरकारी दस्तावेजों में दर्ज की जाए
 

लवासा के कथित पत्र पर CEC ने कहा- मैं बहस से पीछे नहीं हटता, पर हर बात का समय होता है

चुनाव आयोग में छिड़े विवाद पर बात करने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त ने 21 मई को बैठक बुलाई है

May 18, 2019 / 08:39 pm

Mohit sharma

चुनाव आयोग में क्लीन चिट को लेकर उभरे मतभेद, आयुक्त लवासा ने CEC को लिखी चिट्ठी

नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव अभी पूरी तरह संपन्न नहीं हुए हैं, कि चुनाव आयोग में आपसी मतभेद खुलकर सामने आने लगे हैं। आयोग के आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े फैसलों को लेकर नाराज चल रहे चुनाव आयुक्त अशोक लवासा ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है। पत्र में अशोक लवासा ने मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील आरोड़ा से आयोग के फैसलों पर आयुक्तों के बीच के मतभेद व असहमति को सरकारी दस्तावेजों में दर्ज करने की मांग की है। आयुक्ततों के बीच मतभेद को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ने शनिवार को अपना वक्तव्य जारी किया है। इस मुद्दे पर चुनाव आयोग में छिड़े विवाद पर बात करने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने 21 मई को बैठक बुलाई है।

चुनाव आयोग ने सन्नी देओल को भेजा नोटिस, आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

https://twitter.com/ANI/status/1129647446588440576?ref_src=twsrc%5Etfw

जानकारी के अनुसार चुनाव आयुक्त लवासा आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतों पर पीएम मोदी और अमित शाह हर बार क्लीन चिट देने और ऐसे ही मामलों में विपक्षी पार्टियों के नेताओं को केवल नोटिस ही दिए जाने को लेकर नाराज हैं। वहीं, लवासा की ओर से लिखे पत्र का संज्ञान लेते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा स्पष्टीकरण दिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग में शामिल 3 सदस्य एक-दूसरे के क्लोन नहीं हो सकते। यही नहीं उन्होंने लवासा के पत्र का जवाब देते हुए कहा कि वह किसी भी तरह की बहस से नहीं पीछे नहीं हटते, लेकिन हर बात का एक समय होता है।

हरियाणा: एग्जाम में पास कराने के नाम पर छात्राओं का यौन शोषण, प्रोफेसर समेत दो निलंबित

https://twitter.com/ANI/status/1129645762286051328?ref_src=twsrc%5Etfw

बाबा केदार के दर्शन कर पीएम मोदी ने विकास कार्यों का लिया जायजा, गरुड़चट्टी गुफा में करेंगे ध्यान

चुनाव आयोग के आपसी मतभेद पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि चुनाव आयोग नरेंद्र मोदी का पिट्ठू बन चुका है। उन्होंने कहा कि अशोक लवासा के पत्र से यह साफ हो गया है कि पीएम मोदी और अमित शाह को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त और उनके सहयोगी लवासा के जो भिन्न विचार है, उसको भी रिकॉर्ड करने को तैयार नहीं हैं।

Hindi News / Political / मोदी-शाह को क्लीन चिट से चुनाव आयोग में मचा घमासान, CEC सुनील अरोड़ा ने जारी किया स्पष्टीकरण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.