यह खबर भी पढ़ें— जैश आतंकी मसूद अजहर को ‘जी’ कहने पर फंसे राहुल गांधी, एफआईआर दर्ज
सेना या सेना के किसी जवान की फोटो का इस्तेमाल ना करें पार्टी
दरअसल, चुनाव आयोग राजनीतिक दलों से पहले ही कह चुका है कि कोई भी पार्टी अपने बैनर, पोस्टरों में भारतीय सेना या सेना के किसी जवान की फोटो का इस्तेमाल ना करें। चुनाव आयोग ने इसके लिए सोशल नेटवर्किंग साइटस फेसबुक और ट्विटर को भी लोकसभा चुनाव के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। फेसबुक और ट्विटर को चुनाव से संबंधित सामग्री को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से डिलीट करने के निर्देश दिए गए हैं। आपको बता दें कि 10 मार्च को चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।
यह खबर भी पढ़ें— झारखंड: रामगढ़ में पुलिस ने 5 नक्सलियों को किया गिरफ्तार, 2 देसी पिस्तौल बरामद
वायु सेना के पायलट अभिनंदन की तस्वीर का इस्तेमाल
आपको बता दें कि विपक्षी पार्टियों ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि भाजपा नेता अपने कई सोशल मीडिया पोस्ट और बैनर-पोस्टरों में वायु सेना के पायलट अभिनंदन की तस्वीर का इस्तेमाल किया है। सके साथ ही चुनाव आयोग ने सभी पार्टियों और उम्मीदवारों को भी आदेश दिया है कि वो वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी आयोग को मुहैया कराएं।