आपको बता दें कि स्मृति ईरानी ने एक वीडियो के जरिये कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर अमेठी में बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया था। ईरानी के एक वीडियो शेयर करने के बाद सियासत गरमा गई थी। स्मृति ईरानी ने बुजुर्ग महिला का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि अमेठी का बूथ नंबर 316 कैप्चर हुआ है, सोचिए राहुल गांधी क्या करा रहे हैं।
अपनी ही पार्टी के लोगों से भिड़े तेजप्रताप यादवः कार्यकर्ताओं ने लगाए मुर्दाबाद के नारे, राबड़ी ने कराया शांत
स्मृति के ट्वीट के मुताबिक, यह मामला अमेठी लोकसभा क्षेत्र के गौरीगंज विधानसभा के गुजर टोला के बूथ नंबर 316 का था, जहां बुजुर्ग महिला ने पीठासीन अधिकारी पर जबरदस्ती कांग्रेस का बटन दबाने के लिए जोर देने की बात कही थी। महिला के मुताबिक, ‘हाथ पकड़कर जबरदस्ती पंजा पर वोट डलवा दिया, जबकि मैं कमल पर देना चाहती थी।
स्मृति के ट्वीट के मुताबिक, यह मामला अमेठी लोकसभा क्षेत्र के गौरीगंज विधानसभा के गुजर टोला के बूथ नंबर 316 का था, जहां बुजुर्ग महिला ने पीठासीन अधिकारी पर जबरदस्ती कांग्रेस का बटन दबाने के लिए जोर देने की बात कही थी। महिला के मुताबिक, ‘हाथ पकड़कर जबरदस्ती पंजा पर वोट डलवा दिया, जबकि मैं कमल पर देना चाहती थी।
उधर पीठासीन अधिकारी ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। महिला उनसे वोट देने का तरीका पूछा और वे सिर्फ उन्हें वोट कैसे देना है ये बता रहे थे। बहराहल पूरे मामले को लेकर भाजपा ने इसकी चुनाव आयोग से शिकायत की थी लेकिन आयोग ने स्मृति ईरानी के आरोपों को खारिज कर दिया है।